22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुराईडीह-बेहराकूदर में काली पूजा की तैयारी जोरों पर

बरोरा. मुराईडीह कॉलोनी स्थित काली मंदिर व बेहराकूदर में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूजा को ले भव्य तैयारी की जा रही है. मुराईडीह में काली पूजा समिति ने पंडाल व प्रतिमा का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. यहां 32 वर्ष से मां काली की पूजा की जा रही है. अमावस्या को […]

बरोरा. मुराईडीह कॉलोनी स्थित काली मंदिर व बेहराकूदर में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूजा को ले भव्य तैयारी की जा रही है. मुराईडीह में काली पूजा समिति ने पंडाल व प्रतिमा का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. यहां 32 वर्ष से मां काली की पूजा की जा रही है. अमावस्या को खिचड़ी व पूर्णिमा को खीर का भोग लगाया जाता है. मुराईडीह में वैष्णवी पूजा की प्रथा है. समिति के अध्यक्ष बासदेव साव, उपाध्यक्ष रामधार राम, सचिव मंगल हेंब्रम, उप सचिव जगदीश तिवारी, कोषाध्यक्ष प्रदीप मिस्त्री, सह कोषाध्यक्ष निदार्ेष कुमार आदि पूजा को सफल बनाने में लगे हुए हैं. बेहराकूदर बस्ती के नीचे टोला व मंझुवा कुल्ही में काली पूजा वषार्ें से धूम-धाम के साथ की जा रही है. यहां के ग्रामीण पूरे विधि-विधान से मां काली की पूजा करते हैं और अमावस्या की रात को ही बकरे की बलि देते हैं. पूजा को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें