टुंडी. हेमंत सरकार के अनोखे सकारात्मक विकास काम से विपक्षियों की हवा गुम हो रही है. सरकार ने स्कूली छात्राओं पर शिक्षा पर छूट, एक रु पया किलो चावल, साठ वषार्े से अधिक आयु वाले को पेंशन, तन ढकने के कपड़े देने जैसे ऐतिहासिक कार्य किये हैं. जनता का भरोसा अब झामुमो पर है. उक्त बातें विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने दक्षिणी टुंडी के पूरनाडीह गांव में अल्पसंख्यक मिलन समारोह कार्यक्र म में शिरकत करते हुए कही. श्री महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदीजी अच्छे दिन आने की बात कह कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. भाजपा एक तरफ दवा के दामो में वृद्धि कर रही है तो दूसरी तरफ महंगाई आज भी बरकरार है.टुंडी विधान सभा के भाजपाइयों पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा संगठन में प्रत्याशी बनने को लेकर होड़ लगी हुई है तथा एक अनार सौ बीमार वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है. पिछले कई चुनावों मे भाजपाइयों का मत जस का तस है. इस बार के विधान सभा की चुनाव में भाजपा की जमानत जब्त कर ही दम लूंगा. राज्य की यूपीए सरकार के कार्यकाल में अल्पसंख्यकों के कई महत्वपूर्ण विकास हुए. अध्यक्षता प्रखंड उपाध्यक्ष बाबा मनीर मस्तान, संचालन कामेश्वर सिंह ने किया. मौके पर सांगठनिक अध्यक्ष फूलचंद किस्कू, अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष अनवर अंसारी, छोटू अंसारी, खैरात अली अंसारी, अकबर अली, जाहिद अंसारी आदि थे.
BREAKING NEWS
भाजपा की जमानत जब्त कर दूंगा : मथुरा
टुंडी. हेमंत सरकार के अनोखे सकारात्मक विकास काम से विपक्षियों की हवा गुम हो रही है. सरकार ने स्कूली छात्राओं पर शिक्षा पर छूट, एक रु पया किलो चावल, साठ वषार्े से अधिक आयु वाले को पेंशन, तन ढकने के कपड़े देने जैसे ऐतिहासिक कार्य किये हैं. जनता का भरोसा अब झामुमो पर है. उक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement