14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी से गंठबंधन नहीं करेंगे: बाबूलाल

0 जनता ने चाहा तो सरकार भी बनायेंगे 0 हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव परिणाम का झारखंड में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा वरीय संवाददाता, धनबाद झारखंड विकास मोरचा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि उनकी पार्टी अगला विधान सभा चुनाव अकेले लड़ेगी. जनता ने चाहा तो सरकार भी बनायेगी. हरियाणा एवं महाराष्ट्र चुनाव परिणाम […]

0 जनता ने चाहा तो सरकार भी बनायेंगे 0 हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव परिणाम का झारखंड में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा वरीय संवाददाता, धनबाद झारखंड विकास मोरचा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि उनकी पार्टी अगला विधान सभा चुनाव अकेले लड़ेगी. जनता ने चाहा तो सरकार भी बनायेगी. हरियाणा एवं महाराष्ट्र चुनाव परिणाम का झारखंड में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. क्योंकि हर राज्य के अलग-अलग कारण होते हैं. मरांडी रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि दोनों प्रदेश में 10 साल तक कांग्रेस की सरकार थी और इतने वर्षों के बाद चुनाव होने पर सत्ता पक्ष के प्रति विरोध होता ही है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में आयेगी तो भ्रष्टाचार के सभी मामले आयोग बनाकर सौंप देंगे और भ्रष्ट लोगों पर कार्रवाई करवायेंगे. यहां सबसे अधिक शासन भाजपा का रहा और सबसे अधिक दिनों तक मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा रहे फिर भी जो विकास होना चाहिए था, वह नहीं हुआ. इसलिए फिर से जनता भाजपा को लायेगी, ऐसा कहीं से नहीं लगता. जेवीएम शुरू से संघर्ष करता रहा है इसलिए जनता पूरा प्यार और सहयोग देगी. बाप-बेटे की सरकारों से भी यहां की जनता का कोई भला नहीं हुआ.एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि पार्टी जहां से उन्हें चुनाव लड़ायेगी, वहीं से वह चुनाव लड़ेंगे. मौके पर पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष डॉ सबा अहमद, जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा, रमेश राही, राकेश कुमार, पार्टी की महिला मोरचा की प्रदेश अध्यक्ष सह प्रवक्ता अश्रिता कुजूर, शकुंतला जासवाल, उचित महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें