21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ॅॅॅहरियाणा-महाराष्ट्र में जीत पर झूम भाजपाई

19 बोक 41-धर्मशाला मोड़ चास में भाजपा जिलाध्यक्ष को लड्डू खिलाते भाजपाई 19 बोक 47-सेक्टर बारह मोड़ पर आतिश बाजी करते भाजपायी 19 बोक 49- सिटी सेंटर में जश्न मनाते भाजपा उद्योग प्रकोष्ठ-मिठाई बांटा व जमकर हुई आतिशबाजी प्रतिनिधि, बोकारोमहाराष्ट्र व हरियाणा विधान सभा में पार्टी की जीत पर बोकारो के भाजपायी झूम उठे. जगह-जगह […]

19 बोक 41-धर्मशाला मोड़ चास में भाजपा जिलाध्यक्ष को लड्डू खिलाते भाजपाई 19 बोक 47-सेक्टर बारह मोड़ पर आतिश बाजी करते भाजपायी 19 बोक 49- सिटी सेंटर में जश्न मनाते भाजपा उद्योग प्रकोष्ठ-मिठाई बांटा व जमकर हुई आतिशबाजी प्रतिनिधि, बोकारोमहाराष्ट्र व हरियाणा विधान सभा में पार्टी की जीत पर बोकारो के भाजपायी झूम उठे. जगह-जगह लड्डू बांटे गये. साथ ही जम कर आतिश बाजी हुई. धर्मशाला मोड़ चास स्थित भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर मिठाई बांटी. मौके पर बोकारो जिलाध्यक्ष अंबिका ख्वास,पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश महतो, कृष्ण मोहन मिश्रा, करम चांद गोप, सुदर्शन सिंह, डीके त्रिवेदी, अजीत कुमार सिन्हा, अखिलेश सिंह आदि उपस्थित थे. भाजपा बोकारो नगर की ओर से सेक्टर बारह मोड़ पर आतिश बाजी की गयी. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष विरंची नारायण, जिलाध्यक्ष अंबिका ख्वास, जिला के वरीय उपाध्यक्ष अवधेश कुमार यादव, रोहित लाल सिंह, एनके राय, सुनील कुमार गोस्वामी आदि उपस्थित थे. भाजपा उद्योग प्रकोष्ठ की ओर से सिटी सेंटर में जीत का जश्न बनाया गया. प्रदेश संयोजक राजेंद्र विश्वकर्मा ने कहा : राष्ट्र निर्माण का महान कार्य शुरू हो गया. प्रदेश सहसंयोजक भैया प्रीतम ने दोनों राज्यों की मतदाताओं को बधाई दी. जगदीश चौधरी, अनिल सिंह, रविंद्र कुमार, मितु मेहता, एके राय आदि उपस्थित थे. भाजपा के वरीय नेता राजदेव महथा, शलेंद्र कुमार व अनूप शेखर ने कहा : देश में अच्छे दिन आयेंगे. इसके शुरुआत हो गयी है. मौके पर जवाहर शर्मा, लखन ख्वास, विश्वनाथ दत्ता, आशुतोष दुबे आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें