फोटो… धनबाद. सरायढेला दुर्गा मंडप में श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति सरायढेला द्वारा रविवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सह बीसीसीएल के कार्मिक निदेशक बीके पंडा ने समिति द्वारा पूजा पर निकाली जा रही पत्रिका अभ्यार्थना का विमोचन किया. मौके पर श्री पंडा ने कहा पत्रिका निकाल अपनी भारतीय संस्कृति को सहेजने का अच्छा प्रयास समिति द्वारा किया गया है. कार्यक्रम का शुभारंभ झिलिक बागती के गणनायक नायक गणदेवताय गणेश वंदना से हुआ. रीति बागती ने ब्रेथलेस सांग पर मोहक नृत्य कर सबका मन मोह लिया. दयानंद एंड टीम ने ऑरकेस्ट्रा पर बेहतरीन परफार्मेंस दिया. गुंजन ने सत्यम शिवम सुंदरम गीत गाया. राजू मंडल ने हमें और जीने की चाहत न होती गीत गाकर वाह वाही बटोरी तो पप्पू ने शिरडी वाले साईं बाबा आया है तेरे दर पर सवाली गाकर अमिट छाप छोड़ी. दयानंद ने अपनी जादुई आवाज से तू है संगमरमर एक ही मीनारें गीत गाकर संगीतमयी संध्या को यादगार बना डाला. आर्गेन पर राजेश, दयानंद, पैड पर गुड्डू, नाल पर विनोद, गिटार पर वकील, बेस गिटार पर गुड्डू, ट्रिपल पर बबलू ने कलाकारों का साथ दिया. मौके पर पार्षद गणपत महतो, समिति अध्यक्ष शंकर प्रसाद सिंह, सचिव गोकुल चंद्र महतो, संयुक्त सचिव प्रेम चंद्र मंडल, हराधन महतो, विद्यापति दास, मागा प्रसाद महतो, नागेश्वर प्रसाद साहू, पत्रिका के संपादक आरएन राय, पत्रिका प्रभारी हेमंत मंडल, शिव प्रसाद महतो आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
डीपी ने किया अभ्यार्थना पत्रिका का विमोचन
फोटो… धनबाद. सरायढेला दुर्गा मंडप में श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति सरायढेला द्वारा रविवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सह बीसीसीएल के कार्मिक निदेशक बीके पंडा ने समिति द्वारा पूजा पर निकाली जा रही पत्रिका अभ्यार्थना का विमोचन किया. मौके पर श्री पंडा ने कहा पत्रिका निकाल अपनी भारतीय संस्कृति को सहेजने का अच्छा प्रयास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement