22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृत्ति नहीं मिलने से 450 छात्रों की पढ़ाई संकट में

डीसी से नहीं मिलने दिये जाने पर जतायी नाराजगीमामला केके कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के छात्रों का संवाददाता. धनबादकेके कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के दर्जनों छात्र गुरुवार को भी छात्रवृत्ति को लेकर समाहरणालय पहुंचे. उन्हें उपायुक्त प्रशांत कुमार से नहीं मिलने दिया गया. यह आरोप छात्रों ने लगाया और इस पर नाराजगी भी […]

डीसी से नहीं मिलने दिये जाने पर जतायी नाराजगीमामला केके कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के छात्रों का संवाददाता. धनबादकेके कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के दर्जनों छात्र गुरुवार को भी छात्रवृत्ति को लेकर समाहरणालय पहुंचे. उन्हें उपायुक्त प्रशांत कुमार से नहीं मिलने दिया गया. यह आरोप छात्रों ने लगाया और इस पर नाराजगी भी जतायी. छात्रों ने बताया कि वे चार दिनों से अपनी समस्या लेकर आ रहे हैं. बुधवार को भी आये थे और गुरुवार का समय दिया गया था. छात्रवृत्ति समय पर नहीं मिली तो उन्हें कॉलेज तक छोड़ना पड़ सकता है. छात्रवृत्ति के लिए 300 करोड़ रुपये का फंड है, जिसे 15 दिनों में वितरित करने का निर्देश था, पर अबतक नहीं दिया गया है. राज्य के अन्य ज्यादातर संस्थानों में छात्रवृत्ति का वितरण हो चुका है, केवल हमारे संस्थान से करीब 450 छात्र इससे प्रभावित हो रहे हैं. मौके पर छात्र सचिन कुमार मंडल, रोहित चौहान, राजू चौहान, प्रतीक, अभिजीत कुमार, राहुल, हरि किशोर हेमंत, मिथिलेश, उत्तम कुमार दास, रोहित आदि मौजूद थे.50 हजार प्रति छात्र है छात्रवृत्ति : छात्रों ने बताया कि करीब 50 हजार रुपये प्रति छात्र छात्रवृत्ति के तौर पर मिलने हैं. अब ओर देरी हुई तो हम सड़क जाम करने को मजबूर हो जायेंगे. हमें मजबूरन यहां आना पड़ रहा है, जिससे हमारी प्रतिदिन की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें