मामला एसएसएलएनटी महिला कॉलेज छात्रावास कावरीय संवाददाता, धनबाद एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की छात्रावास में रहने वाली स्नातक पार्ट थ्री की एक छात्रा के बुधवार को रात भर गायब रहने की सूचना से गुरुवार को कॉलेज प्रबंधन में खलबली मची रही. हालांकि उक्त छात्रा गुरुवार को वापस छात्रावास लौट आयी. कॉलेज ने स्नातक पार्ट थ्री वाणिज्य की इस छात्रा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उसे अभिभावक के सुपुर्द कर दिया है. क्या है घटना : यह छात्रा वार्डन को बताये बिना बुधवार की शाम से रात भर गायब रही. शाम का नास्ता, रात का खाना में छात्रा के न रहने से वार्डन बेचैन हो गयी. उन्होंने प्राचार्य डॉ किरण सिंह को सूचना दी. प्राचार्य ने ड्यूटी में मौजूद कर्मियों की जम कर क्लास ली कि बिना सूचना के छात्रा बाहर कैसे गयी. देर रात तक उक्त छात्रा को लेकर कॉलेज प्रबंधन परेशान रहा. सुबह में वह छात्रा जब खुद लौट आयी तो प्राचार्य ने छात्रावास पहुंच कर उसकी जम कर खिंचाई की. उसके अभिभावक को बुलवाया. उन्हें छात्रा की मनमानी बताते हुए आगे छात्रावास में नहीं रहने देने का निर्णय बताया. छात्रा को छात्रावास से निकाल दिया : प्राचार्या इस मामले में प्राचार्या डॉ किरण सिंह का कहना है कि अनुशासन तोड़ कर बिना बताये गायब रहने वाली छात्रा को छात्रावास से निकाल दिया गया. उसके अभिभावक को उसकी गतिविधियों के बारे में बताते हुए उनके सुपुर्द कर दिया गया है. कॉलेज प्रबंधन पर उठ रही हैं उंगलियां त्रकॉलेज में पठन पाठन कार्य 30 अक्तूबर तक ठप है. ऐसे में कॉलेज छात्रावास में छात्राओं को रहने की इजाजत ही क्यों मिली. त्र कॉलेज परिसर सुरक्षा की व्यवस्था कैसी है कि बिना बताये भी छात्राएं बाहर जाने को स्वतंत्र हंै.
BREAKING NEWS
कॉलेज छात्रा के गायब होने से खलबली
मामला एसएसएलएनटी महिला कॉलेज छात्रावास कावरीय संवाददाता, धनबाद एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की छात्रावास में रहने वाली स्नातक पार्ट थ्री की एक छात्रा के बुधवार को रात भर गायब रहने की सूचना से गुरुवार को कॉलेज प्रबंधन में खलबली मची रही. हालांकि उक्त छात्रा गुरुवार को वापस छात्रावास लौट आयी. कॉलेज ने स्नातक पार्ट थ्री वाणिज्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement