16 बोक 43- इस्पात मजदूर मोरचा (सीटू) ने दिया सेक्टर चार स्थित गांधी चौक पर धरना प्रतिनिधि, बोकारोबीएसएल व बीपीएससीएल प्रबंधन को ठेेका मजदूरों को वाजिब हक देना होगा. ठेकेदार मजदूरों का शोषण बंद हो. इसके लिए सभी संगठित व असंगठित मजदूरों को गोलबंद कर एक बड़ा आंदोलन करना होगा. यह बातें पूर्व विधायक सह सीटू के उपाध्यक्ष आनंद महतो ने कही. वह गुरुवार को सेक्टर चार स्थित गांधी चौक के पास इस्पात मजदूर मोरचा (सीटू) के धरना कार्यक्रम में बोल रहे थे. श्री महतो ने कहा : ठेका मजदूरों को श्रम कानून के अनुसार पेंशन, ग्रेच्युटी, पीएफ, इएसआइ के माध्यम से मेडिकल की सुविधा व बोनस आदि नहीं मिलती है. उन्होंने पूर्व में घोषित एक हजार रुपये व एनजेसीएस द्वारा तय 1500 रुपये मजदूरी में बढ़ोतरी का तुरंत लागू करने की मांग की. कहा : केंद्र सरकार सार्वजनिक उपक्रम को निजी कंपनी के हाथों में देने का काम कर रही हैं. यह गलत है. जो पार्टी वर्षों से स्वदेशी जागरण मंच द्वारा विदेशी वस्तु का बहिष्कार व आंदोलन कर रहा था. आज विदेशियों के हाथों देश की सम्मति को लुटाने पर लगा हुआ है. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता बीके सिंह ने की. प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश सिंह, बीएन मिश्र, केएन सिंह, संयुक्त महामंत्री आरएन सिंह, बी साहू, राम नाथ प्रसाद, वंशीलाल, रामानंद सिंह, एसडी शर्मा, संदीप आश, मनोज शंकर, दिलीप तिवारी, बलवीर सिंह, एचसी यादव, एचके चौधरी सहित दर्जनों ने संबोधित किया.
BREAKING NEWS
ठेका मजदूरों को मिले पेंशन व मेडिकल की सुविधा : आनंद
16 बोक 43- इस्पात मजदूर मोरचा (सीटू) ने दिया सेक्टर चार स्थित गांधी चौक पर धरना प्रतिनिधि, बोकारोबीएसएल व बीपीएससीएल प्रबंधन को ठेेका मजदूरों को वाजिब हक देना होगा. ठेकेदार मजदूरों का शोषण बंद हो. इसके लिए सभी संगठित व असंगठित मजदूरों को गोलबंद कर एक बड़ा आंदोलन करना होगा. यह बातें पूर्व विधायक सह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement