फोटो कोलकाता पेज वन मेंसंवाददाता, धनबाद दुर्गापुर के समीप बुधवार की सुबह हावड़ा-नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस (12381 अप) की बोगी एस-सात के चक्के से अचानक धुआं निकलने के कारण यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. दुर्गापुर में बोगी के सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया. इस दौरान सुबह 10:19 से अपराह्न 16:12 बजे तक पूर्वा एक्सप्रेस दुर्गापुर स्टेशन पर खड़ी रही. आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ बी मुर्मू ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण यह घटना हुई. जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. हावड़ा से दूसरी बोगी मंगा कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. इस कारण ट्रेन धनबाद स्टेशन पर 18.10 बजे पहुंची और 18.15 में रवाना की गयी. धनबाद के यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा. ट्रेन के धनबाद पहुंचने का तय समय 12.05 बजे है. चार घंटे लेट खुली एलप्पीधनबाद से खुल कर एलप्पी को जाने वाली एलप्पी एक्सप्रेस बुधवार को पूर्वाह्न 10.50 की बजाय अपराह्न तीन बजे खुली. मंगलवार की मध्य रात्रि 2.30 ट्रेन के आने के कारण बुधवार को लेट से ट्रेन को खोला गया. जबकि डाउन में आने वाली एलप्पी एक्सप्रेस ट्रेन देर रात धनबाद स्टेशन पहुंची. जबकि डाउन गंगा सतलज एक्सप्रेस ढाई घंटा लेट धनबाद पहुंची.
चक्के से धुआं, पूर्वा छह घंटे लेट आयी
फोटो कोलकाता पेज वन मेंसंवाददाता, धनबाद दुर्गापुर के समीप बुधवार की सुबह हावड़ा-नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस (12381 अप) की बोगी एस-सात के चक्के से अचानक धुआं निकलने के कारण यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. दुर्गापुर में बोगी के सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया. इस दौरान सुबह 10:19 से अपराह्न 16:12 बजे तक पूर्वा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement