एक साल से छात्रवृत्ति नहीं मिलने से काफी गुस्से में थे केके पॉलिटेक्निक के छात्र वरीय संवाददाता, धनबाद पिछले एक साल से छात्रवृत्ति नहीं मिलने से गुस्साये छात्रों ने बुधवार को समाहरणालय स्थित जिला कल्याण पदाधिकारी दशरथ प्रसाद राउत के कार्यालय का घेराव किया. वहां आये छात्र काफी उग्र थे, लेकिन उस समय डीडब्ल्यूओ अपने कार्यालय में नहीं थे. क्या है मामला : सभी छात्र केके पॉलिटेक्निक एंड मैनेजमेंट कॉलेज के छात्र थे. छात्रों को कहना है कि पिछले एक साल से उनलोगों को छात्रवृत्ति नहीं मिली है. अब उनलोगों का फॉर्म भरने का समय आ गया है, ऐसे में छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर फॉर्म भरना मुश्किल हो रहा है. खाने-पीने में भी परेशानी हो रही है. प्रत्येक छात्र का 50 हजार रुपये छात्रवृत्ति के मद में बाकी है. इनलोगों ने बताया कि छात्रवृत्ति के मद में तीन सौ करोड़ रुपये जमा है, ऐसा उनलोगों को बताया गया है, लेकिन यहां से उसे नहीं दिया जा रहा है. इससे पहले वे लोग काफी उग्र थे, लेकिन कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि चावल दिवस होने के कारण डीडब्ल्यूओ क्षेत्र में हैं, शाम में आयेंगे. तब जाकर धीरे-धीरे उनका गुस्सा शांत हुआ. वे लोग कल फिर आने की बात कह कर कर चले गये. घेराव और हंगामा करने वालों में उत्तम दास, विकास ठाकुर, रोहित, राकेश, राजू, दीपक, विवेक मंडल सहित कई छात्र शामिल थे.
BREAKING NEWS
छात्रवृत्ति के लिए डीडब्ल्यूओ कार्यालय को घेरा
एक साल से छात्रवृत्ति नहीं मिलने से काफी गुस्से में थे केके पॉलिटेक्निक के छात्र वरीय संवाददाता, धनबाद पिछले एक साल से छात्रवृत्ति नहीं मिलने से गुस्साये छात्रों ने बुधवार को समाहरणालय स्थित जिला कल्याण पदाधिकारी दशरथ प्रसाद राउत के कार्यालय का घेराव किया. वहां आये छात्र काफी उग्र थे, लेकिन उस समय डीडब्ल्यूओ अपने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement