दुर्गापुर से बरामद, इंजीनियरिंग का छात्र है प्रेमीसिंदरी. गोशाला क्षेत्रांतर्गत हेट कांड्रा की नाबालिग लड़की को सिंदरी पुलिस ने पश्चिम बंगाल के कोकोवेल थाना से बुधवार को बरामद किया. सिंदरी थाना प्रभारी शंकर कामती ने बताया कि अपहरण का आरोपी झरिया निवासी जीतेन गोराई अंबाला में इंजीनियरिंग का छात्र है. लड़की का मेडिकल गुरुवार को कराया जायेगा. जीतेन के दोस्तों ने लड़की को कांड्रा चौक से धनबाद से होते हुए पश्चिम बंगाल लेकर चले गये. आरोपी के दोस्तों में बीएलआइटी सिंदरी के छात्र दीपक रजवार ने अहम भूमिका निभायी.अपहरण का ड्रामा : सिंदरी पुलिस ने बताया कि दीपक रजवार लड़की को लेकर गया था. उसने पश्चिम बंगाल का सीम लिया तथा सरायढेला निवासी दोस्त सानू से मोबाइल लिया. वहीं से 1.50 लाख फिरौती की मांग की गयी, ताकि पुलिस मामले को अपहरण मान कर अनुसंधान करती रहे. जीतेन गोराई पश्चिम के दुर्गापुर में लड़की के साथ था. उसके दोस्त भी वहीं थे. इसके बाद जीतेन गोराई अंबाला चला गया. उसके दोस्तों को लड़की को अंबाला पहुंचाना था.पुलिस ने गंभीरता से लिया मामला : सिंदरी पुलिस शंकर कामती ने मामले को गंभीरता से लिया. संदेह के आधार पर कई जगह छापेमारी की गयी. इस सक्रियता से भयभीत दोस्तों ने लड़की को समझा-बुझाकर दुर्गापुर कोकोवेल थाना पहुंचा दिया. दोस्त वहीं से भाग गये. लड़की ने फोन पर अपने पिता को सूचित किया. उसके बाद कोकोवेल पुलिस ने लड़की को सिंदरी पुलिस के हवाले कर दिया. मालूम हो कि रविवार को लड़की के अपहरण का मामला उसके पिता ने दर्ज कराया था.
BREAKING NEWS
प्रेम प्रसंग में भागी थी सिंदरी की किशोरी
दुर्गापुर से बरामद, इंजीनियरिंग का छात्र है प्रेमीसिंदरी. गोशाला क्षेत्रांतर्गत हेट कांड्रा की नाबालिग लड़की को सिंदरी पुलिस ने पश्चिम बंगाल के कोकोवेल थाना से बुधवार को बरामद किया. सिंदरी थाना प्रभारी शंकर कामती ने बताया कि अपहरण का आरोपी झरिया निवासी जीतेन गोराई अंबाला में इंजीनियरिंग का छात्र है. लड़की का मेडिकल गुरुवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement