धनबाद: धनबाद से नयी दिल्ली एवं बेंगलुरु के लिए सीधी ट्रेन चलाने की मांग मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) के सदस्यों ने की है. गुरुवार को डीआरयूसीसी समिति की 2013-14 सत्र की हुई पहली बैठक में सदस्यों ने यहां से नयी दिल्ली एवं बेंगलुरु के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने के लिए रेलवे बोर्ड के पास प्रस्ताव भेजने की अपील की.
कहा कि धनबाद जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन से इन दोनों स्थानों के लिए सीधी ट्रेन सेवा बहुत जरूरी है. बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक सुधीर कुमार तथा संचालन सीनियर डीसीएम दयानंद ने किया. डीआरएम ने कहा कि लदान एवं माल ढुलाई के क्षेत्र में धनबाद दूसरे स्थान पर है.
कहा कि धनबाद स्टेशन में जाम से मुक्ति के लिए लेनिंग सिस्टम का कार्य तेजी से चल रहा है. धनबाद स्टेशन के दक्षिणी छोर पर स्टेशन भवन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. दक्षिण छोर के स्टेशन को जोड़ने के लिए एप्रोच रोड का निर्माण अक्तूबर तक पूर्ण होने की संभावना है.
कौन-कौन थे मौजूद : बैठक में डीआरयूसीसी के राजेश गुप्ता, वीरेंद्र नाथ सिंह, एके मनराल, राजेंद्र पाढ़ि, उपेंद्र कुमार सिंह, टुन्नू गोप, शिवहरि बांका, राजेश कुमार सिंह, भूपेंद्र गर्ग, हरि प्रसाद अग्रवाल, मुक्तेश्वर पांडेय तथा एडीआरएम राजेश मोहन, सीनियर डीओएम वेद प्रकाश, सीनियर डीइएन (समन्वय) अभय कुमार, एस चौधरी सहित कई अधिकारी मौजूद थे.