धनबाद: जिले में शिक्षकों के कुल 1,644 पदों पर बहाली होगी. यह सभी पद मैट्रिक प्रशिक्षित हैं. हालांकि रिक्त पदों की संख्या इससे अधिक है, लेकिन फिलहाल 1,644 से अधिक पदों पर नियुक्ति पर संशय बरकरार है. डीएसइ कार्यालय ने सभी अंचलों से कोटि वार शिक्षक संख्या मांगी थी, जो मिल चुकी है. छह अंचलों की कोटिवार शिक्षक संख्या की सूची तैयार हो चुकी है, बाकी अंचलों की तैयार की जा रही है. इसके तैयार होने के बाद रोस्टर तैयार किया जायेगा, तब जाकर साफ हो पायेगा.
दोषी पर होगी कार्रवाई
डिप्टी डीएसइ एमके पांडेय ने बताया कि पुराना रोस्टर क्या हुआ या किसके पास है. जांच चल रही है. मामले में जो भी दोषी होंगे, सख्त कार्रवाई की जायेगी.
17 से मिलेगा सर्टिफिकेट
टेट परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को 17 जून से सर्टिफिकेट मिलेगा. सर्टिफिकेट डीइओ कार्यालय से मिलेगा. वैसे प्रमाण पत्र वितरण में भीड़-भाड़ को देखते हुए स्थान परिवर्तन संभव है. सर्टिफिकेट के लिए टेट का एडमिट कार्ड लेकर आना होगा.