अभय सुंदरी स्कूल में डीइओ ने की प्राचार्यों के साथ बैठक वरीय संवाददाता, धनबाद धनबाद जिला स्कूल सहित जिले के पांच अन्य स्कूलों का चयन साइंस सेंटर के लिए किया गया है. मंगलवार को हीरापुर स्थित अभय सुंदरी बालिका विद्यालय में इसकी घोषणा जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्म देव राय की अध्यक्षता में आयोजित प्राचार्यों की बैठक में की गयी. बैठक में बड़ी संख्या में विभिन्न हाई स्कूल के प्राचार्यों ने भाग लिया. बैठक में डीइओ ने उपस्थित प्राचार्यों से उनके स्कूल की समस्याओं की प्राथमिकता तैयार करने का निर्देश दिया. साइंस सेंटर किस-किस स्कूल में : जिला स्कूल धनबाद, झरिया एकेडमी, नंदलाल उच्च विद्यालय, उच्च न्यायालय टुंडी, उच्च न्यायालय गोविंदपुर, उच्च विद्यालय पांड्रा तथा टीएपी स्कूल तोपचांची. अन्य उठे मुद्दे : जब भी प्रबंध समिति की बैठक करे तो डीइओ को खबर करें, वार्षिक परीक्षा में बेहतर करने के लिए क्या तैयारी करेंगे इसके बारे में जानकारी ली गयी, जिन स्कूलों में प्रयोगशाला का उपयोग नहीं हो रहा है उन्हें शुरू करने तथा प्रयोगशाला न रहने की स्थिति में पास के साइंस सेंटर बच्चों को भेजने की हिदायत दी गयी, स्कूलों में छात्र-छात्राओं की क्षमता के आलोक में शौचालय की व्यवस्था सहित स्कूलों में क्वालिटी इनपुट ठीक करने के लिए टिप्स दिया गया. साइंस सेंटर के लिए घोषित स्कूलों के प्राचार्यों से कहा गया कि वह अपने स्कूल का एक कमरा साइंस सेंटर के लिए दे दें.
साइंस सेंटर के लिए छह स्कूलों का चयन
अभय सुंदरी स्कूल में डीइओ ने की प्राचार्यों के साथ बैठक वरीय संवाददाता, धनबाद धनबाद जिला स्कूल सहित जिले के पांच अन्य स्कूलों का चयन साइंस सेंटर के लिए किया गया है. मंगलवार को हीरापुर स्थित अभय सुंदरी बालिका विद्यालय में इसकी घोषणा जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्म देव राय की अध्यक्षता में आयोजित प्राचार्यों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement