धनबाद: गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली एवं क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्रों की भूमिका को बढ़ाने के लिए डीएवी कोयला नगर में चल रही दो दिवसीय कार्यशाला मंगलवार को संपन्न हो गयी.
‘सब पढ़े, सब बढ़े’ की हकीकत को धरातल पर उतारने के संकल्प चार क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक सहित 41 डीएवी स्कूल के शिक्षकगण व अन्य शिक्षाविदें ने लिया. समापन समारोह में डिप्टी डायरेक्टर डीएवी सीएमसी (नयी दिल्ली) रश्मि चारी ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए शिक्षकों को पारदर्शिता व जवाबदेही के मापदंड पर खरा उतरना होगा.
उन्होंने शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए कई अन्य महत्वपूर्ण टिप्स भी दिये. रॉबर्टसगंज के क्षेत्रीय निदेशक एलआर सैनी ने इस दिशा में प्रशिक्षण की महत्ता पर जोर डाला, झारखंड जोन-1 के क्षेत्रीय निदेशक डॉ केसी श्रीवास्तव ने कहा कि दो दिन के इस वर्कशॉप में उठे महत्वपूर्ण बिंदुओं को समूचे जोन में फैले डीएवी स्कूलों में साझा किया जायेगा. बाद में प्राचार्यो व शिक्षाविद को प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिह्न् दिया गया. आयोजन में शिक्षक आरके सिंह, पीएन झा, एसके पटनायक, एबी चरण, मौसमी दास, इंद्रनील मुखर्जी, अरविंद पात्र, बैद्यनाथ, अनिल कुमार, बीके सिंह, जीबी डिक्रूज आदि सक्रिय थे.