धनबाद: प्रभात खबर खरीदारी उत्सव की धूम मची है. हर दिन उपहारों की बारिश हो रही है. प्रभात खबर के चुनिंदा काउंटरों से खरीदारी करनेवाले लकी विजेताओं को आकर्षक उपहार मिल रहा है.
प्रभात खबर खरीदारी उत्सव का आठवां ड्रॉ मंगलवार को न्यू जाैहरी बाजार, जूनो जाैहरी व रुप अलंकार में हुआ. सात लकी विजेता बने और उन्हें आकर्षक उपहार निकला. 21 सितंबर से शुरू प्रभात खबर खरीदारी उत्सव स्कीम 31 अक्तूबर तक चलेगी.
कपड़ा, जेवर, फ्लैट, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि की खरीदारी पर स्कीम का लाभ उठा सकते हैं. आपको बस प्रभात खबर के पचास शॉपिंग सेंटर में किसी भी दुकान में खरीदारी करनी है. काउंटर से आपको प्रभात खबर का लकी कूपन मिलेगा. कूपन को भर कर वहीं जमा कर देना है. लकी ड्रा के माध्यम से आपको मिलेंगे ढेर उपहार.