Advertisement
धनबाद में उतरा गुजरात
धनबाद: न हुदहुद का खौफ और न ही टिप-टिप बरसते पानी की परवाह. रविवार की रात धनबाद क्लब परिसर डांडिया ‘ रासलीला’ के आनंद में डूबा था. माहौल ऐसा बना था मानो गुजरात उतर आया हो. कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त प्रशांत कुमार एवं उनकी पत्नी दीप्ति जयराज ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. […]
धनबाद: न हुदहुद का खौफ और न ही टिप-टिप बरसते पानी की परवाह. रविवार की रात धनबाद क्लब परिसर डांडिया ‘ रासलीला’ के आनंद में डूबा था. माहौल ऐसा बना था मानो गुजरात उतर आया हो.
कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त प्रशांत कुमार एवं उनकी पत्नी दीप्ति जयराज ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद गरबा का दौर शुरू हुआ. आसमान में बादल रहने के कारण दूर – दूर चांद नजर नहीं आ रहा था लेकिन क्लब परिसर में इतने सारे चांद थे कि असली चांद की कमी भी नहीं अखर रही थी. ऐसे में कोलकाता से आये केयूर मेहता एवं नयन मेहता की टीम ने ‘ आजा सनम मधुर चांदनी में हम.. ’ गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की. गाने के साथ ही सभी वर्ग की युवक – युवतियां डांस कर रही थीं.
इसके बाद पानी की बूंदे तेज हो गयी लेकिन गाना एवं डांस का दौर चलता रहा . ‘ मोर बनी थनघट करे शरद पूर्णिमानी रात ’ तारा नि श्याम मने एकलु लागे. ’ ‘ जोड़े रहिजो हे श्याम . ’ पर युवती, महिलाएं ही नहीं, बच्चे और बुजुर्ग भी थिरक रहे थे.
इंधना विणवा गइती मोरी सैंया , भला मोरी रामा भला तारी रामा, भला मोरी रामा भाई-भाई , हेलो मारो सांभड़जो रेनुजा ना राय.’ ‘ हुकुम करो तो पीर जालाये जाय मारो हेलो सांभड़जो हो . ’ ‘ हालाजी तारा हाथ बखाणु के तारा पगला बखाणु ’ ‘ ढोल बाजे – ढोल बाजे कि ढम-ढम बाजे ढोल . ’ ‘ आई रे आई होली. आये है दीवाने – दीवाने . ’ इसके बाद गुजराजी लोक गीत के साथ डांडिया का दौर शुरू हुआ राधा श्याम रमे गोकुल मां .. ’ ‘ पावली नयने हु तो पावागढ़ कई ती . ’ आदि गीतों पर लोगों ने जमकर डांडिया खेला. इस बीच बारिश थोड़ी तेज हो गयी, लेकिन यहां आये लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आयी.
कोलकाता के मेहता ब्रदर्स के साथ गायिका अर्पिता, राजेश कुमार के अलावा 12 लोगों की टीम थी. कार्यक्रम के आयोजकों में धनबाद क्लब के सचिव संजीव बियोत्र, रीता चावड़ा एवं चंद्रकांत संधवी थे. कार्यक्रम में शेखर अग्रवाल, अजय त्रिवेदी, दीपेश याज्ञनिक, अमित कुमार सहित अन्य लोग थे. क्लब के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में हर समाज के लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement