धनबाद: विभावि में स्नातक (यूजी) तीनों पार्ट की परीक्षा एक साथ लेने की तैयारी चल रही है. यह जानकारी कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने दी है.
वह शनिवार को यहां रेलवे ग्राउंड में इंटर कॉलेज टूर्नामेंट का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. विवि को अपग्रेड करने सहित क्वालिटी एजुकेशन का हर संभव प्रयास प्रयास चल रहा है. पहला प्रयोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सफल रहा. आगे सत्र से नामांकन व परीक्षा फॉर्म भी ऑनलाइन करने की तैयारी है.
सुधरेगी परीक्षा की गुणवत्ता : कुलपति डॉ सिंह ने कहा कि परीक्षा स्वच्छ, नियमित व पारदर्शी कराने का हर संभव प्रयास होगा. वर्षो से चली आ रही सिलेबस को अपग्रेड किया गया है. कई विषयों की सिलेबस वेबसाइट पर जारी भी कर दी गयी है. आगे परीक्षा का प्रश्न पत्र कुछ देर पहले वेबसाइट पर डाल परीक्षा ली जायेगी, ताकि प्रश्न पत्र लीक समस्या से निजात मिल सके. इसके अलावा प्रश्न पत्र में गड़बड़ियां बिल्कुल न आये, यह कोशिश होगी.
छात्र संघ चुनाव 22 दिसंबर को : कुलपति ने कहा कि छात्र संघ का चुनाव यथाशीघ्र कराने की तैयारी है. इसके लिए 22 दिसंबर संभावित तिथि तय की गयी है.
धनबाद में भी मूल्यांकन केंद्र का प्रयास : धनबाद में स्नातक की उत्तर पुस्तिका केंद्र का प्रस्ताव महत्वपूर्ण तो है लेकिन इसमें कुछ तकनीकी बाधा है पहले उसे दूर करने का प्रयास होगा. हजारीबाग जाकर उत्तर पुस्तिका जांचने में वर्षो से चले आ रहे टीए बिल में वृद्धि का भी प्रयास किया जायेगा.
कुलपतियों का जोनल सम्मेलन विभावि में : कुलपति डॉ गुरदीप ने बताया कि उनकी अपील पर यह भी तय हो चुका है कि इस बार जोनल स्तर पर होने वाली कुलपतियों का सम्मेलन भी विभावि में होगा. इसके लिए तिथि की घोषणा शीघ्र होगी.
छात्रओं के लिए सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग : कॉलेजों में छात्रओं की सुरक्षा के लिए सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग की व्यवस्था की जा रही है. कई कॉलेजों में ट्रेनिंग शुरू भी हो गयी है.