22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोपचांची में अनियंत्रित ट्रक ने चार को रौंदा, मौत

तोपचांची: थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर चलकरी मोड़ के पास हुई सड़क दुर्घटना में चार लोग मारे गये. मृतकों में दो चचेरे भाई थ़े घटना शुक्रवार की अलसुबह साढ़े तीन बजे घटी. सभी मृतक खराब जेसीबी के नीचे सो रहे थे, उसी दौरान हादसा हुआ. तोपचांची पुलिस ने बताया, ‘ईसरी-तोपचांची लेन में गुरुवार को […]

तोपचांची: थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर चलकरी मोड़ के पास हुई सड़क दुर्घटना में चार लोग मारे गये. मृतकों में दो चचेरे भाई थ़े घटना शुक्रवार की अलसुबह साढ़े तीन बजे घटी.

सभी मृतक खराब जेसीबी के नीचे सो रहे थे, उसी दौरान हादसा हुआ. तोपचांची पुलिस ने बताया, ‘ईसरी-तोपचांची लेन में गुरुवार को जेसीबी खराब हुई थी.

देर रात तक ड्राइवर और खलासी ने इसे ठीक करने का प्रयास किया. सफल नहीं होने पर ये लोग जेसीबी का बोकेट गिरा कर जीटी रोड के किनारे गाड़ी के नीचे ही सो गय़े अलसुबह उसी लेन में तेज गति से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक (बीआर 02 डब्ल्यू 2585) ने जेसीबी में जोरदार धक्का मारा दिया.’ मृतकों में तोपचांची के कुड़ामू निवासी हरेंद्र महतो (30), बोकारो जिला के नावाडीह थाना क्षेत्र के भेंडरा राजाटांड़ निवासी गंगाराम महतो (23) व अशोक कुमार महतो (29) तथा गिरिडीह जिला के डुमरी थाना क्षेत्र के कुल्गो निवासी विनोद महतो (22) शामिल थे.

अशोक की मौत इलाज के दौरान पीएमसीएच में हुई. सभी जेसीबी पर कार्यरत थे. शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है, वहीं जेसीबी और ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
दाल लेकर गया से वर्धमान जा रहा था ट्रक
काल बना ट्रक दाल लेकर गया से दालकुंडी, वर्धमान जा रहा था. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जेसीबी उछल कर 40 मीटर दूर डिवाइडर से टकरा कर रुक गयी. उसके नीचे सो रहे चारों लोगों को ट्रक ने बुरी तरह रौंद दिया. दुर्घटना के बाद ट्रक का रेडिवाटर फट गया. इसके बाद ड्राइवर ट्रक को घटनास्थल से लगभग एक किमी दूर रेंजर ऑफिस जानेवाले रास्ते के पास खड़ा कर फरार हो गया़ घटनास्थल का दृश्य हृदयविदारक था. शव क्षत-विक्षत पड़े थे. तोपचांची पुलिस ने घायल को एंटी लैंड माइंस वाहन से पीएमसीएच पहुंचाया़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें