साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष को अगले दो दिनों तक 24 घंटे चालू रखने का निर्णय लिया गया है. मौसम विभाग का मानना है कि रविवार तक हुडहुड का असर धनबाद में पड़ेगा. जिला प्रशासन ने भी 12 एवं 13 अक्तूबर को यहां पूरी तरह से सतर्क रहने का निर्देश दिया है. एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार एवं सोमवार को जिला नियंत्रण कक्ष काम करेगा. तीनों ही पालियों में यहां दंडाधिकारी तैनात रहेंगे. साथ ही क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) भी रहेगी. एंबुलेंस भी तैयार रखने को कहा गया है.
किसी भी स्थिति से निबटने के लिए सभी विभागों को तैयार रहने के लिए कहा गया है. हालांकि, धनबाद में हुडहुड से बड़ी क्षति की आशंका नहीं है. यहां तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है. लेकिन, झुग्गी-झोंपड़ी के क्षतिग्रस्त होने की आशंका है. आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से भी कई निर्देश दिये गये हैं. सीओ-बीडीओ को निर्देश दिया गया है कि नदी किनारे में बसे लोगों को जागरूक करें.