जिला समन्वय समिति की बुधवार को उपयुक्त प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय में हुई बैठक में बाघमारा, तोपचांची एवं निरसा में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की खराब स्थिति के लिए नाराजगी जतायी गयी और तीनों बीडीओ को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. बैठक में सहायक, निदेशक सामाजिक सुरक्षा ने इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना और राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभुकों को ऑन लाइन करने के संबंध में जानकारी दी. बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि 15785 साइकिलों का छात्र/छात्रओं के बीच वितरण किया गया.
Advertisement
कन्यादान योजना में निरसा, बाघमारा व तोपचांची फिसड्डी
जिला समन्वय समिति की बुधवार को उपयुक्त प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय में हुई बैठक में बाघमारा, तोपचांची एवं निरसा में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की खराब स्थिति के लिए नाराजगी जतायी गयी और तीनों बीडीओ को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. बैठक में सहायक, निदेशक सामाजिक सुरक्षा ने इंदिरा गांधी वृद्धा […]
जन्म एवं मृत्यु संबंधी बैठक प्रत्येक माह के चौथे बुधवार को: बैठक में बताया गया कि जन्म एवं मृत्यु निबंधन से संबंधित बैठक प्रत्येक माह के चौथे बुधवार को होती है, जिसमें आंगनबाड़ी सेविका एवं सहिया सूचना प्रपत्र देती है एवं जन्म का निबंधन किया जाता है. इस माह में 4093 जन्म का तथा 750 मृत्यु का निबंधन हुआ है. बालिका जन्म-प्रमाण पत्र का आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से जन्म प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अंतर्गत 228 प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया गया है.
ये थे मौजूद : बैठक में उपविकास आयुक्त चंद्र किशोर मंडल, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कृष्ण किशोर , जिला कल्याण पदाधिकारी दशरथ प्रसाद राउत, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बंधु फर्नाडीस , सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement