धनसार. पुराना बाजार रतनजी रोड निवासी एक नाबालिग छात्र ने मंगलवार को धनसार थाना में मनईटांड़ भवतारणी पथ निवासी इंजीनियरिंग छात्र आकाश स्वर्णकार के खिलाफ मोबाइल पर गंदा मैसेज भेजने व छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है. छात्र ने अपने आवेदन में कहा है कि आकाश से उसकी दोस्ती रौंग नंबर लगने से हुई थी.
इसके बाद दोनों में लगातार फोन पर बातचीत होने लगी. कुछ दिनों के बाद युवक उसे अश्लील मैसेज व फोन कर परेशान करने लगा. लड़की ने पूरी बात अपने परिजनों को बतायी. परिजन छात्र के घर गये और उसे समझाने की कोशिश की. इस बीच 11 जुलाई को लड़की आइ कॉम फस्र्ट इयर की परीक्षा देने के लिए भूली गयी थी. वह ऑटो से जैसे ही उतरी आकाश वहां पहुंच गया और उसका हाथ पकड़ कर छेड़खानी करने लगा. 28/9/14 को आकाश ने छात्र के भाई के दोस्त के साथ मारपीट की और बुरी तरह से घायल कर दिया. आकाश ने घटना की जानकारी फेसबुक पर छात्र के भाई को दी और चेताया कि यदि तुम लोग ठीक से नहीं रहे तो तुम्हारा भी यही हाल होगा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.