22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर की खबर का असर, पुलिस बल के साथ आज सफाई करने उतरेंगे एसपी

धनबाद : झरिया राजा तालाब की सफाई अब धनबाद पुलिस करने जा रही है. बुधवार को एसपी हेमंत टोप्पो पुलिस बल के साथ राजा तालाब की सफाई को लेकर झरिया जायेंगे. एसपी श्री टोप्पो ने मंगलवार को धनबाद थाना में पुलिस जन सहयोग समिति की बैठक में यह फैसला किया. समिति की बैठक की अध्यक्षता […]

धनबाद : झरिया राजा तालाब की सफाई अब धनबाद पुलिस करने जा रही है. बुधवार को एसपी हेमंत टोप्पो पुलिस बल के साथ राजा तालाब की सफाई को लेकर झरिया जायेंगे. एसपी श्री टोप्पो ने मंगलवार को धनबाद थाना में पुलिस जन सहयोग समिति की बैठक में यह फैसला किया.

समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसपी श्री टोप्पो ने कहा कि झरिया राजा तालाब की स्थिति पर प्रभात खबर में खबर पढ़ी. खबर से राजा तालाब की खराब स्थिति की जानकारी मिली. इसके बाद फैसला किया कि राजा तालाब की सफाई पुलिस वाले करेंगे. इसके लिए बुधवार को मैं स्वयं अपने अधिकारियों व जवानों के साथ राजा तालाब जाऊंगा और सफाई करवाऊंगा. सफाई अभियान में नगर निगम व माडा से भी सहयोग लिया जायेगा. पुलिस जन सहयोग समिति के सदस्य भी सफाई अभियान में शामिल रहेंगे.

* पुरानी कमेटी भंग, कई कार्यक्रम तय : बैठक में समिति की पुरानी कमेटी को भंग कर दिया गया. एसपी श्री टोप्पो ने दो माह के अंदर नयी कमेटी गठन का निर्देश दिया. नयी कमेटी के गठन होने तब तक सचिव आरपी गुप्ता काम करते रहेंगे. बैठक में समिति के आगामी कार्यक्रम भी तय किये गये. इसमें समिति द्वारा स्वच्छता अभियान चलाने, रक्त दान शिविर लगाने, गरीबों के बीच कंबल वितरण करने, पागलों के इलाज की व्यवस्था करने के कार्यक्रम खास तौर शामिल हैं.
एसपी ने सचिव आरपी गुप्ता को अतिरिक्त सुविधा देते हुए एक बाइक देने की बात कही, जिससे की इन्हें काम करने में आसानी होगी. बैठक में डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित कुमार, ट्रैफिक डीएसपी एके तिर्की, धनबाद इंस्पेक्टर श्रीकांत उपाध्याय, अशोक महतो व अन्य लोग उपस्थित थे.
राजा तालाब की सफाई को लेकर पार्षद अनुप साव के नेतृत्व में नागरिकों के आंदोलन, चेंबर के विरोधी रूख और कांग्रेस नेता संतोष सिंह के नेतृत्व में हुई मोरचाबंदी के बाद मंगलवार को सरगरमी बढ़ गयी. प्रभात खबर में इस संबंध में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद जहां धनबाद के पुलिस कप्तान हेमंत टोप्पो ने पुलिस बल के साथ राजा तालाब की सफाई की बात कही, वहीं इस मुद्दे पर कई राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक संगठन भी एक मंच पर जुट गये हैं. सभी ओर छठ पूजा से पूर्व तालाब के गंदे पानी के शुद्धिकरण, जलकुंभी, शैवाल व कीचड़ निकालने का संकल्प गूंज रहा है.
चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष उपेंद्र गुप्ता ने 9 अक्तूबर को देशबंधु सिनेमा के पास से भिक्षाटन का एलान किया है. साथ ही 10 अक्तूबर को श्रमदान से सफाई की बात कही. उधर, नयी दिल्ली से जन शक्ति संघ के अध्यक्ष सह डिप्टी मेयर नीरज सिंह ने तालाब सफाई करने की बात कही है. इस सफाई अभियान में कांग्रेस, भाजपा, पार्षद व झरिया चेंबर शामिल है.
गंदे जल को साफ करने के लिए कई बोरे ब्लीचिंग पावडर, चूना आदि सामग्री की आवश्यकता है. इसके लिए कांग्रेस नेता संतोष सिंह ने 51 हजार रुपये देने की पहल की है. कीचड़ हटाने के लिए भिक्षाटन किया जायेगा. झरिया माडा के स्वच्छता निरीक्षक सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव ने भी सफाई के लिए कमर कस ली है. अपने कर्मियों के साथ बुधवार को राजा तालाब में हाजिर रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें