धनबाद: 14 जून को बैंक ऑफ इंडिया का धनबाद में पहला महिला बैंक पार्क मार्केट हीरापुर में खुलेगा. बैंक की चेयरमैन विजय लक्ष्मी अय्यर बैंक का ऑन लाइन उद्घाटन करेंगी. बैंक ऑफ इंडिया के 14 जोन में एक साथ महिला बैंक का उद्घाटन होगा. बैंक में चार महिला कर्मी होंगी. दो पदाधिकारी व सहायक लिपिक होंगी.
यहां तक की पियून भी महिला कर्मी ही होगी. महिला पुलिस कर्मी के लिए पुलिस प्रशासन को लिखा गया है. महिला बैंक की प्रबंधक सुषणा अग्रवाल होगी. अन्य तीन बैंक कर्मी की भी प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. फिलवक्त पार्क मार्केट शाखा को ही महिला बैंक में परिवर्तित किया जा रहा है.
यह जानकारी बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक एस पलनिवेल व उप आंचलिक प्रबंधक डीके मेहर ने बुधवार को दी. उन्होंने बताया कि महिला सशक्तीकरण का एक प्रयास है. बजट सत्र में ही महिला बैंक खोलने संबंधी प्रपोजल बैंक को मिला था. उसी प्रपोजल को धरातल पर उतारा जा रहा है. बैंक में महिला ग्राहकों को प्राथमिकता दी जायेगी. एजुकेशन लोन व एमएमइ लोन में महिलाओं को एक प्रतिशत की छूट मिलेगी. प्रेस कांफ्रेंस में मार्केटिंग मैनेजर अजय कुमार भी उपस्थित थे.
छह और ब्रांच खोले जायेंगे
बैंक ऑफ इंडिया के छह ब्रांच चालू वित्तीय वर्ष में खोले जायेंगे. श्री पलनिवेल ने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया के धनबाद अंचल के अंतर्गत 85 ब्रांच व 35 एटीएम हैं. चालू वित्तीय वर्ष में धनबाद में पांच और देवघर में एक ब्रांच खोलने की योजना है. एटीएम की संख्या भी और बढ़ायी जायेगी.