धनबाद: एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में अब छात्रओं के मुंह ढक कर कॉलेज आने पर प्रतिबंध लगेगा. यह नोटिस तैयार हो चुकी है, सिर्फ प्राचार्या का हस्ताक्षर बाकी है. उम्मीद है कि गुरुवार को यह नोटिस सूचना पट्ट पर लगा दी जायेगी. मुंह ढक कर कॉलेज आने वाली छात्राओं से हो रही परेशानी की शिकायत कॉलेज स्टाफ अक्सर किया करते थे. कर्मियों की शिकायत पर ही कॉलेज को यह निर्णय लेना पड़ा है.
क्या है परेशानी : बिना वजह सिर्फ स्टाइल में मुंह ढक कर सड़क पर चलने वाली छात्राएं कॉलेज में भी उसी तरह आ जाती हैं. इतना ही नहीं क्लास रूम में भी मुंह ढंके रहती हैं. शिक्षक अपने क्लास रूम की उक्त छात्र का शक्ल तक नहीं देख पाते.
अगर आपत्ति करें तो बखेड़ा खड़ा हो सकता है. ऐसी स्थिति में छात्र की जगह कोई उपद्रवी भी कॉलेज में प्रवेश कर जाये तो आश्चर्य नहीं. दिल्ली कांड के बाद यूजीसी ने भी कॉलेज छात्रओं की सुरक्षा के लिए कई दिशा-निर्देश जारी कर रखा है.