धनबाद: अश्विन मास समाप्त होने को है. कार्तिक माह दस्तक दे रहा है. इसके साथ ही मौसम भी बदलने लगा है. शरद ऋतु का आगमन हो चुका है. दिन में गरम तो रात में ठंड लग रही है.
बदलते मौसम में सतर्क नहीं रहने वाले लोग बीमार भी पड़ रहे हैं. अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में ही दिन व रात के तापमान में अंतर आने लगा है. अधिकतम तापमान 32 तथा न्यूनतम 22 डिग्री तक रह रहा है. दिन में धूप तीखी हो रही है. जबकि शाम होते ही मौसम का रुख बदलने लगता है.
सिहरन होती है. सर्द-गरम से तबीयत खराब हो रही है. सर्दी, बुखार, आंख में इंफेक्शन, पेटदर्द, डायरिया जैसी बीमारियां खूब हो रही है. डॉक्टर भी बदलते मौसम में सतर्क रहने की सलाह देते हैं. पूरा कपड़ा पहनने व खान-पान में भी परहेज करने की सलाह दे रहे हैं. यह पूरा माह त्योहार का है. दुर्गा पूजा के बाद कल बकरीद है. इसके बाद दीपावली एवं छठ है. त्योहार का आनंद लेने के लिए स्वस्थ रहना जरूरी है.