धनबाद: धनबाद थानांतर्गत हीरापुर जेसी मल्लिक रोड में शनिवार की रात भास्कर सिकदर के घर चोरी हो गयी. पुलिस को दिये लिखित बयान में उन्होंने कहा कि शनिवार की रात आठ बजे बाजार से घर पहुंचा. खाना खाया और सोने के पहले घर का मुख्य दरवाजा को अंदर से ताला मार दिया. घर के अंदर आने का कोई दूसरा रास्ता नहीं है.
सुबह में सो कर उठा तो देखा कि आलमारी खुली पड़ी है, उसमें रखे दो सोने की चेन, एक सोने का हार, सोने की अंगूठी, 40 हजार रुपया नगद सहित अन्य सामान गायब है. अंदर में लगा ताला भी टूटा पड़ा है. पुलिस ने बताया कि हो सकता है कि चोर पहले ही घर के अंदर में घुसा होगा और घर वालों को इसका पता नहीं चला होगा.
बरतन गिरा, डॉक्टर जागे और चोर भागे : जेसी मल्लिक रोड निवासी डॉ बी गुहा के घर में शनिवार की रात दो बजे चोर पूजा घर की खिड़की का ग्रील काट कर अंदर घुसे. लेकिन चोरी के दौरान एक बरतन गिर गया. डॉक्टर साहब उठ गये और हल्ला मचाने लगे. हल्ला होते ही चोर खिड़की के रास्ते कूद कर भाग निकले. चोरी नहीं कर सके.
टायर दुकान में चोरी : बैंक मोड़ थाना अंतर्गत एक टायर दुकान में शनिवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने दुकान से हजारों रुपया का टायर व कल पुजरे की चोरी की, जबकि गल्ला में रखा रुपया भी ले गये.
मोबाइल चोरी : सरायढेला थानांतर्गत कुसुम बिहार निवासी पंकज कुमार वर्णवाल ने रविवार को सरायढेला थाना में मोबाइल चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी. वर्णवाल ने बताया कि वह रविवार को स्टील गेट सब्जी खरीदने के लिए गये हुए थे.