धनबाद: स्नातक पार्ट वन के स्टूडेंट्स के समक्ष इस समय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एक बड़ा टास्क है. पहली बार हो रहे इस तरह के रजिस्ट्रेशन को लेकर स्टूडेंट्स परेशान हैं. वजह है क्या -क्या पेपर की जरूरत होगी.
रजिस्ट्रेशन करने का तरीका क्या होगा. इसको लेकर शुक्रवार को जीएन कॉलेज बैंकमोड़ कैंपस में एक वर्कशॉप आयोजित की गयी. वर्कशॉप में तीन चरणों में प्रोजेक्टर के माध्यम से सैकड़ों स्टूडेंट्स को एक्सपर्ट रमेश कुमार ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जानकारी दी. वर्कशॉप का उद्घाटन करने के बाद प्राचार्य डॉ पी शेखर ने छात्रों को बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से उन्हें त्रुटि व लंबी लाइन में मुक्ति मिलेगी. एक बार रजिस्ट्रेशन तब तक काम करेगा, जब तक आप इस विश्वविद्यालय के किसी भी कॉलेज में पढ़ाई करेंगे.
उन्होंने बताया कि आने वाले समय में त्रुटि व भीड़ से बचने के लिए विवि नामांकन से लेकर अपनी तमाम सेवाएं ऑनलाइन करने जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस वर्कशॉप के बाद आप सहज स्वयं अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर सकते हैं, बशर्ते संसाधन मौजूद हो.
उन्होंने बताया कि संसाधन के अभाव में जहां सहूलियत हो आप सहज अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इस दौरान छात्र-छात्राओं को नोटिस के माध्यम से तथा उनकी शंकाओं का समाधान करते हुए स्टेप बाई स्टेप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के तरीके बताये गये. यह भी बताया कि इसके लिए उन्हें कौन-कौन से सर्टिफिकेट लगेंगे तथा उसका स्केन किस -किस साइज में करना होगा तथा रजिस्ट्रेशन के बाद उसकी कॉपी के साथ कौन -कौन सा पेपर कॉलेज में जमा करना होगा. विवि ने स्नातक पार्ट वन के स्टूडेंट्स के लिए 30 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन तय किया है.