धनबाद: नावाडीह असर्फी हॉस्पिटल से सटी जमीन को लेकर गुरुवार की दोपहर जमकर हंगामा हुआ. मारपीट, गाली-गलौज व फायरिंग भी हुई. अफरातफरी में लोग भागने लगे. खबर पाकर धनबाद थाना की पुलिस पहुंची.
दोनों पक्षों के लोग थाना पहुंचे. दोनों ओर से एक दूसरे के खिलाफ मारपीट, रंगदारी व छिनतई का आरोप लगाते हुए शिकायत की गयी है. उपेंद्र कुमार सिंह की ओर से थाना में की गयी शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने अपनी जमीन का एकरारनामा असर्फी हॉस्पिटल के साथ किया है. जमीन पर वह काम करवा रहे थे. हरवे-हथियार से लैस होकर अंबुज सिंह समेत अन्य लोग आ धमके. रंगदारी की मांग की, मारपीट कर 12 हजार रुपये, चेन, घड़ी आदि छीन लिये. निर्माण कार्य रोक दिया.
फायरिंग की गयी. भाग कर वह असर्फी हॉस्पिटल पहुंचे और अपनी जान बचायी. अबुंज सिंह की ओर से पुलिस को दिये गये शिकायत पत्र में कहा गया है कि असर्फी हॉस्पिटल के बगल में निजी जमीन पर चहारदीवारी व एक छोटा सा कमरा बना हुआ है. हरवे-हथियार से लैस होकर हरेंद्र सिंह, गणोश सिंह, अमरेंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह समेत अन्य लोग पहुंचे और रंगदारी की मांग की. जमीन की चहारदीवारी जेसीबी लगाकर तोड़ दी गयी. फायरिंग की गयी.जान मारने की धमकी दी गयी. जेब से 10 हजार रुपये ले लिये गये. घटना में दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. दोनों पक्ष के लोग काफी देर तक थाना में जमे हुए थे. इंस्पेक्टर सह धनबाद थानेदार श्रीकांत उपाध्याय ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. जो भी दोषी होंगे कार्रवाई की जायेगी. कानून हाथ में लेने वालों को सबक सिखाया जायेगा.