धनबाद : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राज सिन्हा ने अपने विरोधियों पर राजनीतिक छवि धूमिल करने का षडयंत्र रचने का आरोप लगाया है. इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ साइबर क्राइम की प्राथमिकी मंगलवार को यहां सरायढेला थाना में दर्ज करायी है.
प्राथमिकी में कहा है कि धनबाद झारखंड इंडिया नाम के आइडी से फेसबुक पर सोमवार को उनके ( श्री सिन्हा के ) खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी है. इसमें भाजपा नेता पर पूर्व सांसद प्रो. रीता वर्मा की पीठ में छुरा घोंपने, सांसद पीएन सिंह के नाम पर लोकसभा चुनाव के दौरान रंगदारी वसूलने की बात कही गयी है.
इस पोस्ट पर कई प्रतिक्रिया भी आयी, जिसमें भी भाजपा नेता पर आक्षेप किया गया है. कल रात ही जब श्री सिन्हा के समर्थकों ने इस पेस्ट के खिलाफ टिप्पणी शुरू की तो संबंधित पोस्ट को डिलीट कर दिया गया. प्राथमिकी की प्रतिलिपि राज्य के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) सहित वरीय पुलिस अधिकारियों को भी मेल से भेजा गया है.
* तो राजनीति छोड़ देंगे : दूसरी तरफ पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि फेसबुक पर फेक आइडी के जरिये गलत आरोप लगाने वाले को पुलिस बे-नकाब करे. कहा कि अगर धनबाद ही नहीं देश के किसी भाग में उन पर रंगदारी वसूलने की बात प्रमाणित हो जाये तो वह राजनीति छोड़ देंगे. इसके पीछे कौन हो सकता है के जवाब में कहा कि यह पुलिस पता लगाये. प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा नेता मिल्टन पार्थ सारथी, विकास सिन्हा, मनोज मालाकार, निर्मल प्रधान भी मौजूद थे.
* आइडी हैक करने का आरोप : भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजय झा ने आरोप लगाया है कि फेसबुक पर उनका आइडी हैक कर लिया गया है. उनके नाम से भी गलत कमेंट व लाइक किया जा रहा है. पुलिस से मामले में शामिल लोगों पर कार्रवाई की मांग की है.