भूली : डी ब्लॉक मध्य विद्यालय के समीप मंगलवार को अपराह्न दो बजे बाइक सवार तीन युवकों ने स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर के टाटा मैजिक से रकम ले जाते कैशियर समेत तीन लोगों से पिस्टल के बल पर दो लाख रुपये लूट लिये.
कैशियर विद्युत कुमार चटर्जी ने बताया कि दिन के करीब दो बजे मैं और लेखा प्रमुख शशि प्रकाश वर्मा स्कूल के टाटा मैजिक से ड्राइवर के साथ डी ब्लॉक स्थित बैंक ऑफ इंडिया में स्कूल का पैसा जमा करने निकले. रास्ते में डी ब्लॉक मध्य विद्यालय के पास हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस पर सवार तीन युवक मुंह में कपड़ा बांधे गाड़ी के आगे आये और बाइक खड़ी कर दी.
एक युवक ने ड्राइवर को पिस्टल सटा कर गाड़ी से चाबी निकाल ली तथा दूसरा युवक आगे सीट पर बैठे शशि प्रकाश वर्मा को गाली देते हुये कनपट्टी पर पिस्टल सटा कर उनका निजी बैग छीन लिया. उसमें शशि प्रकाश का बैंक पासबुक और चेकबुक के अलावा अन्य कागजात थे. इसके बाद मेरी कनपट्टी पर पिस्टल सटा कर मेरा बैग छीन कर भाग गये.
बैग में एक लाख 92 हजार 5 65 रुपये तथा स्कूल की जमा परची के साथ ऑफिस की चाबी थी. लुटेरे कुछ दूर जाने के बाद टाटा मैजिक की चाबी फेंक बाईपास की ओर निकल गये. एक युवक हरे रंग की टी शर्ट एवं जींस का पैट तथा दूसरा चेक हाफ शर्ट तथा पैंट पहने हुये था. घटना की सूचना तुरंत थाना प्रभारी को दी. खबर पाकर स्कूल के प्राचार्य शिवशंकर पांडे, अर्जुन प्रसाद सिंह, रविभूषण सिंह, राजेंद्र प्रकाश मंडल भूली ओपी पहुंचे तथा मामले की लिखित जानकारी थाना प्रभारी को दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.