17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरपीएसएफ कमांडेंट के घर से पांच लाख जब्त, जेल गये

धनबाद : आरपीएसएफ 10 वीं बटालियन के कमांडेंट शांति प्रकाश वशिष्ट को सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. सीबीआइ ने उन्हें रविवार की शाम दो कांस्टेबलों मुकेश कुमार व प्रदीप कुमार से 20 हजार रुपया घूस लेते गिरफ्तार किया था. आज उन्हें सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रथम विजय कुमार शर्मा की अदालत […]

धनबाद : आरपीएसएफ 10 वीं बटालियन के कमांडेंट शांति प्रकाश वशिष्ट को सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. सीबीआइ ने उन्हें रविवार की शाम दो कांस्टेबलों मुकेश कुमार व प्रदीप कुमार से 20 हजार रुपया घूस लेते गिरफ्तार किया था.

आज उन्हें सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रथम विजय कुमार शर्मा की अदालत में पेश किया गया. न्यायालय ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया. इससे पहले सीबीआइ ने कमांडेंट के रोहिणी सेक्टर 13 स्थित आवास पर देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया. सर्च के दौरान श्री वशिष्ट के घर से पांच लाख रुपया नगद जब्त किया गया. साथ ही इस दौरान नौ बैंक खाता भी जब्त किया गया. इन बचत खाता में 35 से 40 लाख रुपया जमा होने का पता चला है. सूत्रों के अनुसार धनबाद स्थित सरकारी आवास एवं कार्यालय में सीबीआइ को कुछ खास हाथ नहीं लगा. चल-अचल संपत्ति के संबंध में मिले कागजात की जांच-पड़ताल चल रही है.

* तीन वर्षों में कई बड़ी मछलियां गिरफ्त में

सीबीआइ धनबाद की एंटी करप्शन टीम पिछले तीन वर्षों के दौरान कई बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई कर चुकी है. टीम ने वर्ष 2011 में बीसीसीएल लोदना एरिया के एजीएम एसपी सिंह को पांच लाख रुपये घूस देते पकड़ा था. वर्ष 2013 में सीआइएसएफ के सहायक समादेष्टा मानवीर सिंह सहित चार अधिकारियों को घूस लेते गिरफ्तार किया था. वर्ष 2014 में आरपीएसएफ 10 वीं बटालियन के कमांडेंट शांति प्रकाश वशिष्ट को घूस लेते गिरफ्तार किया. इसके अलावा रेलवे के कई कर्मी भी इस दौरान सीबीआइ के लपेटे में आये.

* तीन बटालियन के प्रभार में थे

आरपीएसएफ कमांडेंट शांति प्रकाश वशिष्ट फिलहाल तीन बटालियन के कमांडेंट थे. वे पहली बटालियन असम, चौथी बटालियन न्यू जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल तथा 10 वीं बटालियन धनबाद के प्रभार में थे. वे पी-थ्री रैंक के अधिकारी हैं. सूत्रों के अनुसार सीबीआइ कमांडेंट के आय से अधिक संपत्ति मामले की भी जांच कर रही है.

मामले का अनुसंधान जारी है. कई बिंदुओं पर जांच चल रही है. जब्त दस्तावेज की छानबीन हो रही है. छानबीन के आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी.

पीके मांजी, एसपी, सीबीआइ, धनबाद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें