22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयलानगरी में गूंजेगी पुरबिया तान

धनबाद : रिबया तान के जरिये देश-दुनिया में धूम मचा चुकी लोकगायिका चंदन तिवारी के लोकराग-पुरबियातान का एक शो 21 सितंबर को धनबाद में आयोजित होगा. लोकराग के भोजपुरी लोकगीतों का यह विशिष्ट आयोजन जम्मू-कश्मीर की बाढ़ से उपजी त्रासदी के शिकार लोगों के सहायतार्थ किया जायेगा. 21 सितंबर को यह आयोजन शाम पांच बजे […]

धनबाद : रिबया तान के जरिये देश-दुनिया में धूम मचा चुकी लोकगायिका चंदन तिवारी के लोकराग-पुरबियातान का एक शो 21 सितंबर को धनबाद में आयोजित होगा. लोकराग के भोजपुरी लोकगीतों का यह विशिष्ट आयोजन जम्मू-कश्मीर की बाढ़ से उपजी त्रासदी के शिकार लोगों के सहायतार्थ किया जायेगा. 21 सितंबर को यह आयोजन शाम पांच बजे से धनबाद के सहजानंद नगर स्थित सहजानंद भवन में होगा.

* होगी सहयोग की अपील

चंदन तिवारी व अन्य कलाकारों के बीच धनबाद की गायिका श्वेता तिवारी की भी प्रस्तुति होगी. इस आयोजन में आनेवाले श्रोता-दर्शक से सहयोग की अपील की जायेगी. प्राप्त सहयोग से सत्तू और चूड़ा खरीदकर जम्मू-कश्मीर भेजा जायेगा. लोकराग की ओर से धनबाद की संस्थाओं व नागरिक से भी सहयोग की अपील की गयी है.

* कालजयी गीतों की एक शृंखला

विदित हो कि महुआ टीवी के सुर संग्राम और जिला टॉप कार्यक्र म से पहचान बनाने वाली बोकारो की युवा गायिका चंदन तिवारी ने हालिया दिनों में पुरबिया तान के जरिये देश-दुनिया में खासी चरचा हासिल की है. वह पुरबियातान अभियान के जरिये भोजपुरी के 100 सदाबहार-कालजयी गीतों की एक शृंखला तैयार कर रही हैं. शृंखला का पहला अलबम पूरबी गीतों के सम्राट महेंदर मिसिर और लोकनट सम्राट भिखारी ठाकुर के गीतों से लैस है. इसे लोक संगीत के प्रेमियों ने हाथों हाथ लिया.

* सिद्धहस्त कलाकारों की सोहबत

संगीत के लोकतत्व की रक्षा को ले प्रतिबद्धता के कारण ही चंदन तिवारी को दूसरी शारदा सिन्हा कहा जाने लगा है. चंदन के अभियान मे प्रसिद्ध सिने अभिनेता मनोज वाजपेयी, भरत शर्मा व्यास, भरत सिंह भारती समेत शामिल हो चुके हैं. शारदा सिन्हा, मालिनी अवस्थी जैसे वरिष्ठ कलाकारों ने उनकी सराहना की है. पिछले दिनों मॉरिशस में होनेवाले विश्व भोजपुरी सम्मेलन में शिरकत का आमंत्रण मिला था. बच्चों के लिए पहले से निर्धारित बाल लोकगीत कार्यक्र म की वजह से मॉरिशस जाने से मना कर चंदन खासा चरचे में रही. झारखंड की निर्माणाधीन फिल्म सोनचांद में गायकी की वजह से भी उनकी चर्चा हुई है. यह जानकारी लोकराग के पीआरओ रामेश्वर राम ह्यरमेशह्ण ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें