धनबाद : नबाद पुलिस ने सोमवार को रांची से दो छात्र देवदत्त गिरी व उमेश कुमार को गिरफ्तार किया है. इन पर धनबाद के विनोद नगर में रहने वाली महिला और उसकी ब्याहता पुत्री के मोबाइल फोन पर अश्लील मैसेज व फोन कॉल करने का आरोप है. दोनों युवकों को धनबाद लाया गया है.
* धनबाद पॉलिटेक्निक में पढ़ते हैं दोनों छात्र : धनबाद थाना प्रभारी श्रीकांत उपाध्याय ने बताया कि जमशेदपुर निवासी देवदत्त गिरी और रामगढ़ के मांडू थाना क्षेत्र निवासी उमेश कुमार धनबाद पॉलिटेक्निक के छात्र हैं. दोनों पहले धनबाद में विनोद नगर में ही रहते थे और इसी दौरान उन्होंने महिला का मोबाइल नंबर हासिल किया था. पुलिस ने दोनों का मोबाइल फोन और सिम जब्त कर लिया है. मंगलवार को दोनों को जेल भेज दिया जायेगा.