धनबाद: माडा में लगभग साढ़े उन्नीस सौ कर्मियों व सेवानिवृत्त कर्मियों को एसीपी का लाभ की तकनीकी बाधा गुरुवार को अंतिम रूप से दूर हो जायेगी. माडा मुख्यालय में मंगलवार को एसीपी स्क्रीनिंग की कमेटी की बैठक में और 808 लोगों की जांच पूरी करके उसे सूची में चढ़ा लिया गया. टीएम सह सचिव विनोद वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में माडा के तमाम विभागाध्यक्षों सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
विदित हो कि इससे पहले 1105 कर्मियों व सेवानिवृत्त कर्मियों की जांच पूरी हो चुकी थी. बैठक में शामिल कार्यपालक अभियंता (भवन) उपेंद्र नारायण राय ने बताया कि बैठक में जांच के दौरान कुछ ऐसे मामले भी आये, जिसमें दो-दो बार प्रमोशन हो गया है. ऐसे त्रुटि वाले मामले को छांट कर अलग कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि प्रशासन को छोड़ लगभग तमाम विभाग के लोगों की सूची तैयार है. गुरुवार को बचे पचास लोगों का भी निष्पादन हो जाने के बाद उसे स्वीकृति के लिए प्रबंधन निदेशक को भेजा जायेगा.
बैठक में छठा पुनरीक्षित वेतन पर कोई चर्चा नहीं हुई, जबकि कर्मियों की मांग में एसीपी के साथ छठा पुनरीक्षित वेतन के लिए भी दबाव है. बैठक में लेखा पदाधिकारी शिवकांत सिंह भी मौजूद थे. सूची पर प्रबंध निदेशक की स्वीकृति के बाद एसीपी लाभ देने में कोई भी तकनीकी अड़चन नहीं रहेगी, फंड रहने पर उसका लाभ दिया जा सकेगा.