21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्की पर दूसरी पत्नी करेगी केस

धनबाद: शादी शुदा होते हुए दूसरी लड़की से शादी करने के मामले में कोयलानगर निवासी विक्की बाल्मिकी पर दूसरी पत्नी अंजली हाड़ी केस दायर करेंगी. विक्की की पहली पत्नी आरती देवी ने कोर्ट में अंजली के विरूद्ध सीपी केस किया है. आरती बताती है कि 22 जनवरी 2014 को उसका विवाह कोयलानगर निवासी बंबू बाल्मिकी […]

धनबाद: शादी शुदा होते हुए दूसरी लड़की से शादी करने के मामले में कोयलानगर निवासी विक्की बाल्मिकी पर दूसरी पत्नी अंजली हाड़ी केस दायर करेंगी. विक्की की पहली पत्नी आरती देवी ने कोर्ट में अंजली के विरूद्ध सीपी केस किया है.

आरती बताती है कि 22 जनवरी 2014 को उसका विवाह कोयलानगर निवासी बंबू बाल्मिकी के पुत्र विक्की के साथ हुआ था. अंजली से विवाह करने की बात गलत है. अंजली का कहना है मैं सीसीडब्लयूओ कॉलोनी स्टीलगेट में रहती हूं. मेरे पिता नही हैं मेरी मां गीता हाड़ी बीसीसीएल में कार्यरत है. विक्की ने पहले मुझसे दोस्ती की फिर मुङो फुसला कर अपने साथ नोएडा ले गया. वहां मंदिर में मुझसे शादी की. अब शादी की बात से इनकार कर रहा है. उसने मेरी जिंदगी बरबाद कर दी है. मैं उस पर केस करूंगी ताकि मुङो न्याय मिल सके.

बबीता जायेगी अपनी मां के साथ : सुदामडीह निवासी राजू बाउरी की पहली पत्नी शिवानी बाउरी अपने भाई तपन कुमार के साथ महिला थाना पहुंची. शिवानी बताती है उसका विवाह 2006 में राजू के साथ हुआ था. मुझपर बांझ होने का झूठा आरोप लगाते हैं. हमेशा प्रताड़ित करते हैं. मैने 14 मई को न्याय के लिए महिला थाना में आवेदन दिया था. 16 मई को थाना में बांड भरकर ले गये. 27 जून को मुङो जहरीला पदार्थ खिला दिया. मैं अस्पताल में भरती थी और मेरे पति 29 जून को बबीता को लेकर फरार हो गये. मैं चाहती हूं मेरे पति मेरे साथ रहें. इधर, बबीता रविदास का कहना है मुङो किसी से कोई शिकायत नही है. मैं अपनी मां के पास जाना चाहती हूं.

बेटी को नही दूंगी एक छदाम

मैडम मैं अपनी बेटी को एक छदाम नही दूंगी. मेरे माता पिता उसे मेरे खिलाफ भड़का रहे हैं. उन्होंने धोखे से मेरा विवाह शादी शुदा सुरेंद्र प्रसाद से कर दिया था. वह डीवीसी में कार्यरत है. सुरेंद्र ने बेटा के लिए मुझसे विवाह किया था. जब मेरी लड़की पैदा हुई तो उसने मुङो प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. मैं मां के घर चली आयी. घरवालों ने मुङो निकाल दिया है. मैं साधन तांती के साथ रहती हूं. सुरेंद्र हर माह मुङो पच्चीस सौ रूपया खर्चा देता है. मैंने 48 हजार जमा किये हैं. उसे बेटी को देने के लिए कहते हैं. मैं नहीं दूंगी. यह कहते महिला थाना में रो पड़ती है कुमारधुबी की रहनेवाली मंजू देवी. मंजू की मां रीता देवी ने अपनी बेटी के खिलाफ महिला थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी. आवेदन के आलोक में महिला थाना द्वारा मंजू को पकड़कर थाना लाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें