21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15.05 करोड़ की करवंचना स्वीकारी

धनबाद: जगदंबा राइस एवं फ्लावर मिल ग्रुप में छापामारी के दौरान तकरीबन 50 बोरे में कच्च पुज्रे और अन्य कागजात बरामद किये गये. आयकर विभाग के डिप्टी डायरेक्टर (इंवेस्टिगेशन) राजीव कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया साढ़े 15 करोड़ रुपये की आय का टैक्स उन्हें देना होगा. कृष्ण मोहन ने भी इतने की करवंचना स्वीकार […]

धनबाद: जगदंबा राइस एवं फ्लावर मिल ग्रुप में छापामारी के दौरान तकरीबन 50 बोरे में कच्च पुज्रे और अन्य कागजात बरामद किये गये.

आयकर विभाग के डिप्टी डायरेक्टर (इंवेस्टिगेशन) राजीव कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया साढ़े 15 करोड़ रुपये की आय का टैक्स उन्हें देना होगा. कृष्ण मोहन ने भी इतने की करवंचना स्वीकार की है. श्री कुमार ने बताया कि अभी तक कृष्ण मोहन चौधरी के आवास एवं अन्य जगहों से 51 लाख रुपये बरामद हुए हैं. डीडीआइ ने बताया कि धनबाद, आसनसोल एवं बर्धमान से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं जिनका मिलान किया जा रहा है.

मालूम हो कि जगदंबा ग्रुप के मालिक कृष्ण मोहन चौधरी के धनबाद लुबी सकरुलर रोड , कस्तूरबा नगर स्थित प्रभा निवास एवं एक फ्लैट, धैया स्थित एक आवास एवं बरवाअड्डा स्थित दो मिल ( धनबाद में कुल पांच जगह) के अलावा बर्धमान, आसनसोल एवं कोलकाता, हाजीपुर के कुल 14 ठिकानों पर एक साथ छापा एवं तीन जगहों पर सर्वे अभियान शुरू किया गया था. भारी संख्या में फर्जी कंपनियों के शेयर के कागजात एवं कच्चे पुज्रे बरामद हुए थे . 100 दस्तावेज मिले और स्टॉक में भी भारी गड़बड़ी मिली.

श्री चौधरी के अलावा उनके भाई शंभु चौधरी, त्रिभुवन चौधरी, राजन चौधरी, अरविंद चौधरी एवं उनके साले जय प्रकाश के यहां भी छापेमारी की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें