धनबाद: प्रताड़ना से तंग आकर माडा कॉलोनी कृष्णा नगर निवासी दुकानदार सचित कुमार साव (28)ने फांसी लगा ली. बुधवार को घर का किवाड़ तोड़ शव निकाला गया.
सचित के पिता तुलसी साव ने आरोप लगाया है कि चीरागोरा श्मशान रोड निवासी भवसागर सिंह के पुत्र चंदन व अमित की प्रताड़ना से तंग आकर बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मामले में दोनों के खिलाफ धनबाद थाना में केस दर्ज कराया जायेगा. सचित का रणधीर वर्मा चौक हनुमान मंदिर के समीप स्टेशनरी की दुकान है. दुकान के भवन को सचित ने पांच वर्ष के लिए भवसागर सिंह से एग्रीमेंट पर ले रखा है.
अभी तीन वर्ष हुए हैं. एडवांस में तीन लाख नब्बे हजार रुपये दिये थे. भवसागर सिंह का पुत्र चंदन व अमित लगातार तंग कर रहा था. दुकान खाली करने को कह रहा था. पैसा भी लौटाने से मना कर दिया था. इस कारण सचित काफी परेशान था. सचित की पत्नी दो-तीन दिनों से बाहर गयी हुई थी. दो वर्ष की एक बेटी है. सचित अपने माता-पिता व भाईयों से अलग रहता है. उपरी तल्ले में रात को वह अपने कमरे में सो गया. दोपहर तक बाहर नहीं निकला तो घर वालों को शक हुआ. पुलिस को सूचना दी गयी, किवाड़ तोड़ा गया तो वह फंदे से झूल रहा था.
केबल के साथ गिरफ्तार
धनबाद. तेलीपाड़ा में आठ मीटर बिजली तार के साथ स्थानीय लोगों ने रवि बेसरा नामक युवक को धर दबोचा. रवि कोलाकुसमा का रहने वाला है. उसे धनबाद थाना को सौंप दिया गया है.