धनबाद: बैंक मोड़ पुलिस ने एमपीएल व टाटा में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के मामले में गिरफ्तार मनोज कुमार श्रीवास्तव को रविवार को जेल भेज दिया. मनोज मूलत: मोतिहारी के कल्याणपुर का रहने वाला है. अभी वह कांड्रा गोविंदपुर में रहता है.
ठगी के शिकार कृष्ण कुमार राय (सरवा थाना, गांव खरकना) की शिकायत पर बैंक मोड़ थाने में मनोज कुमार श्रीवास्तव के अलावा संतोष कुमार सिन्हा व अंकित कुमार राय को अभियुक्त बनाया गया है. ठगी के शिकार छात्रों की सूचना पर पुलिस ने शनिवार को नया बाजार स्थित एक कंसलटेंसी ऑफिस से मनोज को 12 हजार रुपये नगदी के साथ गिरफ्तार किया था.
मामले की छानबीन करने डीएसपी अमित कुमार (लॉ एंड आर्डर) बैंक मोड़ थाना पहुंचे. ठगी के शिकार छात्र रकम वापसी की गुहार करते रहे. मनोज पूरी रकम देने को तैयार नहीं था. मामला नहीं बना. पूछताछ व जांच के बाद डीएसपी के निर्देश पर एफआइआर दर्ज की गयी. देवघर जिले के कृष्ण कुमार राय (सरवा थाना, गांव खरकना) , अरुण कुमार दास (देवीपुर थाना, घसको गांव) व बिहार के कटिहार जिले मुकेश कुमार सिंह (कोढ़ा थाना के बासगढा गांव) से क्रमश: 56,500 रुपये, 22,500 रुपये व 12,000 हजार रुपये ठगी की गयी है.