धनबाद: बढ़ती ट्रैफिक समस्या को देखते हुए अब शहर के स्टील गेट में भी ट्रैफिक सिगनल लगाने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही शहर के तीन स्थानों पर पहले से लगे एवं बंद ट्रैफिक सिगनल को एक माह के अंदर पुन: चालू करने का आदेश दिया गया है.
सोमवार को उपायुक्त प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में यातायात टास्क फोर्स की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में एसपी अनूप टी मैथ्यू, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) बीपीएल दास, एसडीएम डा. लाल मोहन महतो, नगर निगम के डिप्टी सीइओ सिद्धार्थ शंकर चौधरी, पथ निर्माण विभाग के इइ एमएम झा, एनएच के इइ नरेंद्र कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
बैठक में नगर निगम को अब तक पुराने तीन स्थानों पर ट्रैफिक लाइट चालू नहीं करने पर ङिाड़की लगायी गयी. कहा गया कि अगले माह टास्क फोर्स की होने वाली बैठक से पहले तीनों स्थानों पर ट्रैफिक लाइट हर हाल में चालू करायें. साथ ही स्टील गेट के पास भी ट्रैफिक लाइट लगाने का कार्य शुरू करें.