23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भालगोरा में नीरज व संजीव समर्थक भिड़े, फायरिंग

बोर्रागढ़: बोर्रागढ़ ओपी क्षेत्र के भालगोरा कोलियरी गेट के समीप सोमवार को डिप्टी मेयर सह कांग्रेस नेता नीरज सिंह व विधायक कुंती सिंह के पुत्र सह भाजपा नेता संजीव सिंह के समर्थकों के बीच झड़प हो गयी. इस दौरान तीन चक्र फायरिंग भी की गयी. विवाद नीरज समर्थक गुड्ड सिंह व संजीव समर्थक सह भाजपा […]

बोर्रागढ़: बोर्रागढ़ ओपी क्षेत्र के भालगोरा कोलियरी गेट के समीप सोमवार को डिप्टी मेयर सह कांग्रेस नेता नीरज सिंह व विधायक कुंती सिंह के पुत्र सह भाजपा नेता संजीव सिंह के समर्थकों के बीच झड़प हो गयी. इस दौरान तीन चक्र फायरिंग भी की गयी. विवाद नीरज समर्थक गुड्ड सिंह व संजीव समर्थक सह भाजपा नेता श्रवण राम के बीच हुआ. सूचना पाकर झरिया इंस्पेक्टर विष्णु रजक, बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी अजरुन भगत दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. एक गुट के समर्थकों ने पुलिस को एक जिंदा गोली व खोखा सौंपा. दोनों पक्षों ने थाने में मामला दर्ज कराया. दोनों के बीच यहां वर्चस्व को लेकर पहले भी झड़प हो चुकी है.

गुड्ड ने चलायी गोलियां : संजीव समर्थक त्रिभुवन कुमार वर्मा ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि नीरज समर्थक गुड्ड सिंह अपने समर्थक राहुल धिक्कार, राहुल सिंह और चालक तूफानी सिंह के साथ स्कॉर्पियों से आये. आते ही उसने यहां से हटने के लिए गालियां दी. बाद में अपनी कमर से पिस्टल निकाल कर फायरिंग शुरू कर दी. इससे वहां भगदड़ मच गयी. भीड़ देख सभी फरार हो गये. 11 नवंबर 2011 को भी इन्हीं लोगों ने मेरे घर पर गोलीबारी की थी.

श्रवण ने की फायरिंग : दूसरी ओर, नीरज समर्थक रोशन सिंह ने बयान में कहा है कि वह गुड्ड सिंह के साथ कोलियरी कार्यालय से आ रहे थे, तभी श्रवण राम व अन्य लोगों ने उनकी गाड़ी रोक ली और गाली गलौज की. इसका विरोध करने पर जान से मारने की नीयत से पिस्टल से फायरिंग की. किसी तरह जान बचा कर वहां से भागा. इधर भालगोरा निवासी रिंकी देवी ने बोर्रागढ़ ओपी में श्रवण राम सहित तीन लोगों पर मारपीट, गाली गलौज व छिनतई की शिकायत की है.

नीरज समर्थक थाने में बंद : घटना की शिकायत करने पहुंचे नीरज समर्थक राजू व भूटेली को पुलिस ने थाने में बंद कर दिया. भूटेली ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता के इशारे पर थाने में हमलोगों के साथ मारपीट हुई और पुलिस तमाशबीन बनी रही. दूसरे गुट के समर्थक खुलेआम घुम रहे हैं.

दोषियों पर होगी कार्रवाई : इंस्पेक्टर

झरिया इंस्पेक्टर विष्णु रजक ने कहा कि मामले की शिकायत मिली है. त्रिभुवन कुमार वर्मा के आवेदन पर गुड्ड सिंह सहित अन्य पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.

भाजपा चुप नहीं बैठेगी : संजीव

सूचना पाकर संजीव सिंह थाना पहुंचे. इंस्पेक्टर से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. श्री सिंह ने भालगोरा कोलियरी पहुंच कर लोगों से घटना की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर दुबारा घटना घटी तो भाजपा चुप नहीं बैठेगी.

पुलिस अपनी कार्रवाई करे : नीरज

डिप्टी मेयर नीरज सिंह ने इस संबंध में कहा कि भालगोरा का मामला पूरी तरह व्यक्तिगत है. पुलिस मामले की जांच कर दोषी को निकाले और कार्रवाई करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें