बरवाअड्डा़ : बरवाअड्डा थानांतर्गत कल्याणपुर के समीप शनिवार को दोपहर बारह बजे इंडियन ऑयल बेस्ट फ्यूल उदयपुर, जोड़ापीपल के मैनेजर अरुण कुमार त्रिपाठी एवं पंपकर्मी चितरंजन बारिक को रिवाल्वर भिड़ा कर चार लाख 37 हजार रुपये लूट लिये गये. लुटेरे काले रंग की पल्सर बाइक पर थे.
वे दो थे. एक ने हेलमेट से चेहरा छिपा रखा था. घटना को अंजाम देकर लुटरे बरवाअड्डा की ओर भाग निकल़े पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप के दोनों कर्मी स्कूटर से दो दिन का सेल जमा करने के लिये एसबीआइ बरवाअड्डा आ रहे थ़े कल्याणपुर पांच भोरवा पुल के समीप एक काले रंग की पल्सर बाइक पर से दो अपराधियों ने पीछा कर रिवाल्वर के बल पर स्कूटर रुकवाया और बैग में रखे चार लाख 37 हजार रुपये लूट कर भाग निकले. भुक्तभोगी कर्मियों ने बताया कि वे लोग पल्सर का नंबर सिर्फ 9989 ही देख पाये. कर्मियों ने बताया कि पल्सर चलाने वाले ने हेलमेट पहन रखा था. दोनों की उम्र 30-35 के बीच होगी. घटना के सूचना मिलते ही गोविंदपुर डीएसपी राम चंद्र राम, इंस्पेक्टर रवींद्र राय, बरवाअड्डा थानेदार महेश्वर प्रसाद रंजन ने पेट्रोल पंप पहुंच कर घटना की जानकारी ली़ पंप के कर्मियों से पूछताछ की और सभी के मोबाइल नंबर लिय़े घटना के बाद राजगंज, गोविंदपुर, टुंडी, सरायढेला, धनबाद, बैंकमोड़, तोपचांची थाना को खबर कर वाहन जांच शुरू करा दी गयी.
इस संबंध में गोविंदपुर डीएसपी राम चंद्र राम व इंस्पेक्टर रवींद्र राय ने बताया कि घटना के बाद से ही अपराधियों को पकड़ने के लिये छापामारी जारी है़ बहुत जल्द अपराधी सलाखों के पीछे होंगे. जो रकम लूटी गयी उनमें एक हजार रुपया का 12 नोट, पांच सौ रुपया का सात बंडल एवं 30 पीस, सौ रुपया का छह बंडल था.