धनबाद: झारखंड पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा ने कहा है कि उनकी पार्टी राज्य की सभी 81 विधान सभा सीटों पर अपना प्रत्याशी खड़ा करेगी. वह चुनावी घोषणा पत्र नहीं, बल्कि श्वेत पत्र जारी करेंगे. श्री बेसरा बुधवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि राज्य गठन के 14 साल में नौ सरकारें बनीं. नौ साल भाजपा, दो साल मधु कोड़ा, एक साल हेमंत सोरेन एवं दो साल एक अन्य सरकार रही, लेकिन किसी ने भी स्थानीय नीति, शिक्षा नीति बनाने में रुचि नहीं दिखायी. इन सालों में कितनी लूट हुई सारे विवरण उन्होंने आरटीआइ के माध्यम से निकाल लिया है, उसे ही वे चुनाव के समय जारी करेंगे. श्री बेसरा ने कहा कि उनकी पार्टी सत्ता परिवर्तन के लिए नहीं, व्यवस्था परिवर्तन के लिए पूरे जोशो खरोश से मैदान में उतरेगी. उन्होंने कहा कि दागी, बागी को वे टिकट नहीं देंगे. बल्कि झारखंड आंदोलनकारियों, साहित्यकारों एवं पत्रकारों को टिकट देंगे.
स्थानीयता का मतलब बाहरी लोगों को भगाना नहीं है, बल्कि यहां की भाषा की पढ़ाई स्कूलों में होनी चाहिए तथा रोजगार में आरक्षण मिलना चाहिए. कहा कि इस बार नरेंद्र मोदी का कोई जादू नहीं चलने वाला है. लोक सभा में चल गया, लेकिन विधान सभा में इसके विपरीत स्थिति रहेगी. मौके पर जमशेदपुर की प्रमुख बुलू रानी सिंह, जितेंद्र महतो, दयाल महतो, हीरालाल शंखवार, सुदर्शन ओझा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.