धनबाद: झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक / शिक्षक मित्र संघ का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को धनबाद में मंत्री मन्नान मल्लिक से मिला और अपनी मांगों से उन्हें अवगत कराया. संघ की मुख्य मांगों में टेट पास पारा शिक्षकों की सीधी नियुक्ति की मांग की.
मंत्री मन्नान ने मामले में सहयोग का आश्वासन दिया. संघ के नेताओं ने कहा कि 25 व 26 की काउंसेलिंग रोकने के लिए संघ के सदस्य पारंपरिक हथियारों के साथ प्रदर्शन करेंगे और किसी भी हालत में काउंसेलिंग नहीं होने देंगे. प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष अश्विनी सिंह, मनोज राय, रूपेश कुमार, प्रकाश मंडल, राकेश कुमार आदि शामिल थे. यह जानकारी संघ के सचिव जितेन कुमार दे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी है.