24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी से थानेदार व डीएसपी की शिकायत

बरवाअड्डा: झरिया के व्यवसायियों से मारपीट कर रंगदारी मांगे जाने के आरोपी जदयू नेता उमा चरण महतो के भतीजे शंकर महतो ने एसपी को आवेदन देकर बरवाअड्डा थाना प्रभारी पर कार्रवाई के नाम पर 50 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया. कहा कि जिस समय पैसे की मांग की गयी, डीएसपी आरएन शर्मा भी थे. […]

बरवाअड्डा: झरिया के व्यवसायियों से मारपीट कर रंगदारी मांगे जाने के आरोपी जदयू नेता उमा चरण महतो के भतीजे शंकर महतो ने एसपी को आवेदन देकर बरवाअड्डा थाना प्रभारी पर कार्रवाई के नाम पर 50 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया.

कहा कि जिस समय पैसे की मांग की गयी, डीएसपी आरएन शर्मा भी थे. उन्होंने भी थानेदार का समर्थन किया. नहीं देने हमारे आवेदन पर विचार नहीं किया गया. इधर, इस मामले में डीएसपी ने कहा कि जदयू नेता पर राजगंज, बरवाअड्डा व टुंडी थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

वह डकैती के एक मामले में चाजर्शीटेड हैं, आरोप निराधार है, जबकि थानेदार एके पंजीकार ने आरोपों का खंडन किया और कहा कि कई मामले में फंसता देख उमाचरण षडयंत्र रच रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें