17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रमिक चौक रांगाटांड़ का गोलंबर छोटा होगा

धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने स्टेशन रोड को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया है. ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए श्रमिक चौक रांगाटांड़ के गोलंबर को कम करने के लिए कहा गया है. गुरुवार को समाहरणालय में रोड टास्क फोर्स, यातायात टास्क फोर्स तथा आधारभूत सुविधाओं की समीक्षा बैठक में डीसी ने उक्त निर्देश […]

धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने स्टेशन रोड को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया है. ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए श्रमिक चौक रांगाटांड़ के गोलंबर को कम करने के लिए कहा गया है.

गुरुवार को समाहरणालय में रोड टास्क फोर्स, यातायात टास्क फोर्स तथा आधारभूत सुविधाओं की समीक्षा बैठक में डीसी ने उक्त निर्देश दिया. बैठक में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पूजा टॉकिज के पास सड़क के नीचे से गुजर रहे रेलवे की जलापूर्ति पाइप में लीकेज के कारण नवनिर्मित पथ क्षतिग्रस्त हो रहा है. इस संबंध में रेलवे प्रबंधन को पत्र देने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल ने बताया कि नगर निगम की पांच सड़कों के लिए एनओसी मिला है. विभाग की ओर से बरटांड़- हाउसिंग कॉलोनी-पुलिस लाइन, कोयला नगर – हीरक रोड – पिपरा बेड़ा, भूईंफोड़- बलियापुर रोड-वास्तु विहार कॉलोनी-कोलाकुसमा, पांडर पाला भारत चौक-इस्लामपुर रहमतगंज तथा सरायढेला-खरनागरा-सुगियाडीह- हीरापुर रोड का निर्माण कराया जा रहा है या कराने की तैयारी चल रही है.

टैक्सीवालों पर कार्रवाई होगी: बैठक में बताया गया कि धनबाद स्टेशन में रेलवे द्वारा निर्मित लेन पर प्राइवेट टैक्सी स्थायी रूप से खड़ी कर आवागमन बाधित करते हैं. उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि ऐसे टैक्सी संचालकों को नोटिस निर्गत करें तथा दो- तीन नोटिस के बाद भी नहीं सुधरने वालों की टैक्सी जिला परिवहन पदाधिकारी जब्त करेंगे. कार्मेल स्कूल के पीछे वाले ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करवाने का निर्देश नगर निगम को दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें