धनबाद: नाजायज मजमा बनाकर आरोपी को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के दो मामलों की सुनवाई गुरुवार को अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र की अदालत में हुई. दोनों मामलों में बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो, राजेश गुप्ता, चुनचुन गुप्ता, रामेश्वर महतो व गंगा साव हाजिर थे, जबकि बसंत शर्मा गैर हाजिर था.
उसकी ओर से दप्रसं की धारा 317 का आवेदन दायर किया गया. 12 मई 13 को आरोपी ढुल्लू महतो ने अपने समर्थकों के साथ राजेश गुप्ता के निचितपुर स्थित आवास पर पहुंच कर उसे पुलिस कस्टडी से छुड़ा लिया था. दूसरा मामला 26 दिसंबर 06 को उत्पाद निरीक्षक रामलीला रवानी के नेतृत्व में बरोरा मार्केट की एक दुकान में छापामारी का है. शराब विक्रेता को गिरफ्तार किया गया. छापामारी दल आरोपी को लेकर चला, तब विधायक ने अपने मार्शल वाहन से समर्थकों के साथ छापामारी दल का पीछा कर हमला किया और आरोपी सहदेव महतो को छुड़ाने का प्रयास किया. अदालत ने इस मामले में आइओ बरोरा थाना के पूर्व अनि बुद्धदेव सिंह को गवाही के लिए सम्मन जारी किया. यह मामला जीआर केस नंबर -2023/13 व 4041/06 से संबंधित है.
टुन्नु हत्याकांड में नासिर की बेल खारिज
टुन्नु खान हत्याकांड में जेल में बंद आरोपित नासिर खान की ओर से दायर नियमित जमानत अर्जी पर सुनवाई गुरुवार को प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश अंबुज नाथ की अदालत में हुई. अदालत ने उभय पक्षों की बहस सुनने के बाद जमानत अर्जी खारिज कर दी. आरोपी 2 अगस्त से जेल में है. 23 जुलाई को टुन्नू खान की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी.
अधिवक्ताओं ने दिया चेयरमैन को पत्र
धनबाद बार एसोसिएशन का चुनाव सितंबर में कराने के लिए धनबाद बार के 300 अधिवक्ताओं ने एक हस्ताक्षरयुक्त पत्र स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन को भेजा है. अपने पत्र में अधिवक्ताओं ने कहा है कि धनबाद बार एसोसिएशन का कार्यकाल 15 सितंबर 14 को समाप्त हो रहा है. परंतु आगामी चुनाव के संबंध में अब तक एसोसिएशन के अध्यक्ष व महासचिव द्वारा संघ की आम सभा नहीं बुलायी गयी है. बरसात, पूजा व अवकाश के मद्देनजर धनबाद बार एसोसिएशन का चुनाव हर हाल में सितंबर में कराने की अपील की है.