24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इ-अभिलेखागार से पारदर्शिता बढ़ेगी

धनबाद: उत्तरी छोटानागपुर के प्रमंडलीय आयुक्त सुरेंद्र सिंह मीणा ने कहा है कि इ-अभिलेखागार से सरकारी कार्य में पारदर्शिता आयेगी. इससे जमीन से संबंधित मुकदमों के त्वरित निष्पादन में सहूलियत होगी. मंगलवार को समाहरणालय में इ-अभिलेखागार सेवा का उद्घाटन करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त ने यह सेवा शुरू करने के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी. […]

धनबाद: उत्तरी छोटानागपुर के प्रमंडलीय आयुक्त सुरेंद्र सिंह मीणा ने कहा है कि इ-अभिलेखागार से सरकारी कार्य में पारदर्शिता आयेगी. इससे जमीन से संबंधित मुकदमों के त्वरित निष्पादन में सहूलियत होगी.

मंगलवार को समाहरणालय में इ-अभिलेखागार सेवा का उद्घाटन करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त ने यह सेवा शुरू करने के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी. कहा कि इससे बार के सदस्यों को भी लाभ होगा. मामलों के निष्पादन में तेजी आयेगी.

उन्होंने तमाम रिकॉर्ड को स्कैन कर नेट पर अपलोड करने का भी सुझाव दिया, ताकि आने वाले समय में जब यह ऑनलाइन हो तो आम जनता रिकॉर्ड को आसानी से डाउनलोड कर सकें. उपायुक्त प्रशांत कुमार ने कहा कि डेढ़ वर्ष पहले रिकॉर्ड रूम के निरीक्षण के दौरान कई त्रृटियां पायी थी.

उसी समय रिकॉर्ड रूम को सुधार के लिए दिशा-निर्देश दिया. कहा कि अभी धनबाद अंचल के 57 हजार रिकॉर्ड को कंप्यूटरीकृत किया गया है. जल्द ही सभी अंचलों के रिकॉर्ड को कंप्यूटरीकृत किया जायेगा. श्री कुमार ने कम समय में इ-अभिलेखागार शुरू करने के लिए अभिलेखागार के प्रभारी जगबंधु महथा, एनआइसी की प्रभारी सुनीता एवं पूरी टीम को बधाई दी. समारोह में डीडीसी चंद्र किशोर मंडल, धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कंसारी मंडल, महासचिव देवी शरण सिन्हा सहित कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें