धनबाद: धनबाद के भू-धंसान एवं अग्नि प्रभावित इलाकों के लिए आपदा प्रबंधन योजना बीसीसीएल द्वारा तैयार किया जायेगा. इसमें किसी बड़ी घटना से निबटने की कार्य योजना भी शामिल होगी.
मंगलवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में झरिया पुनर्वास विकास प्राधिकार (जेआरडीए) प्रबंध-पर्षद की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त सह जेआरडीए के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मीणा ने की. बैठक में उपायुक्त प्रशांत कुमार, बीसीसीएल के डीटी डीसी झा, डीएलएओ उदय कांत पाठक, जेआरडीए के चीफ मैनेजर सुनील दलेला, एसएस राव, आर एंड आर गोपालजी सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
बैठक में जमीन अधिग्रहण के लिए नयी मुआवजा दर निर्धारित करने के लिए डीएलएओ को 15 दिनों के अंदर मौजा वार केलकुलेट कर रिपोर्ट देने को कहा गया. जेआरडीए के पास जमीन अधिग्रहण के लिए राशि खत्म हो चुकी है. फिलहाल, सब हेड की राशि से भू-अजर्न के लिए राशि का भुगतान होगा. बैठक में बेलगढ़िया स्थित झरिया विहार कॉलोनी में बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. बैठक में भू-धंसान क्षेत्र में प्रभावितों के सर्वे में लगी बीज मंत्र कंपनी को मार्च 2015 तक का एक्सटेंशन दिया गया.
आयकर से छूट : जेआरडीए जो एक निबंधित संस्थान है को आयकर अधिनियम 1961 की धारा दस (46) के तहत आयकर से छूट दे दी गयी है. यह एक नन प्रोफेटेबल कंपनी के रूप में कार्यरत है. बैठक में जेआरडीए कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी के लिए डीडीसी सह प्रोजेक्ट डायरेक्टर की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गयी. साथ ही वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए जेआरडीए के ऑडिट रिपोर्ट को मंजूरी दी गयी. मे. एमजे इंजीनियरिंग बोकारो पर लगे दस प्रतिशत के अर्थ दंड को कम कर पांच प्रतिशत करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गयी. युगल किशोर सहित कई अधिकारियों के कांट्रेक्ट को बढ़ाने के प्रस्ताव पर सहमति जतायी गयी.