धनबाद: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव-सह-झारखंड के प्रभारी बीके हरि प्रसाद ने कहा है कि धनबाद के कांग्रेसी सबसे अधिक अनुशासनहीन हैं. ऐसा इनडिसिप्लीन कहीं नहीं देखा. अनुशासनहीन लोगों पर कार्रवाई होगी. ऐसे लोगों की जगह कांग्रेस में नहीं है. कांग्रेस महासचिव मंगलवार को धनबाद न्यू टाउन हॉल में पार्टी के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा : मैंने युवा कांग्रेस से राजनीति शुरू की. सेवादल में भी रहा, जहां अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाता है. पार्टी में मैं बारी-बारी से 17 राज्यों का संगठन प्रभारी रह चुका हूं. एक वर्ष से झारखंड का प्रभारी हूं. कई जिलों में गया, लेकिन धनबाद जैसा इन डिसिप्लीन कहीं नहीं देखा. धनबाद के बारे में पहले बहुत कुछ सुना था. लेकिन देखा नहीं. आज पार्टी कार्यक्रम में जो देखा वह बोल रहा हूं.
क्यों हुए नाराज : विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से टिकट के दावेदार अपने समर्थकों से रह-रह कर नारेबाजी करा रहे थे. कभी किसी दावेदार तो कभी किसी दावेदार के नारे लग रहे थे. इससे संबोधन में बाधा आ रही थी. प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, मंत्री व जिलाध्यक्ष के बार-बार आग्रह व चेतावनी के बावजूद नारेबाजी जारी थी. नारेबाजी के दौरान हंगामा होता रहा, जिससे प्रभारी काफी खिन्न दिखे.
इन्होंने भी किया संबोधित : अजय कुमार दूबे, ओपी लाल, आभा सिन्हा, अभिजीत राज, नीरज सिंह, कुमार गौरव, सीता राणा, पूजा चटर्जी, जयराम यादव, योगेंद्र सिंह योगी, मनोज यादव, बीरेंद्र पासवान, बिलकिस खानम, दीपक सिंह, रमन मिश्र, प्रियव्रत सिंह चौधरी, बासुदेव साव समेत प्रखंड व नगर अध्यक्ष. मदन महतो ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मंच पर पार्टी के जिला प्रभारी तारानंद सदा, राजेश ठाकुर, विजय कुमार सिंह, मतलूब हाशमी, संतोष सिंह, महातम सिंह, डा अरुण कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, शमशेर आलम, आरिफ आलम,रवींद्र कुमार वर्मा, राशिद रजा झुन्नु, नवनीत नीरज, जावेद रजा, जगनारायण सिंह, कार्तिक घोष, जीतेन मोदक आदि मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने की. संचालन सुरेश चंद्र झा व धन्यवाद ज्ञापन मदन महतो ने किया.